विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2018

सुहाना खान के साथ खूब जमी नव्या नवेली नंदा की जोड़ी, पार्टी में इन Star Daughters ने लूटा अटेंशन

MXS फैशन ब्रांड की लॉन्च पार्टी में स्टार डॉटर्स का स्वैग देखने को मिला. नव्या नवेली नंदा, सुहाना खान, अनन्या पांडे, ईशा अंबानी, शनाया कपूर समेत कई स्टार बेटियां पार्टी में शामिल हुईं.

सुहाना खान के साथ खूब जमी नव्या नवेली नंदा की जोड़ी, पार्टी में इन Star Daughters ने लूटा अटेंशन
नव्या नवेली नंदा और सुहाना खान
नई दिल्ली: महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने शनिवार को अपना फैशन ब्रांड MXS मुंबई में लॉन्च किया. बिग बी की बेटी को सपोर्ट करने के लिए बी-टाउन की तमाम हस्तियां पहुंचीं. अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, श्वेता बच्चन और उनके पति निखिल नंदा मौके पर मौजूद रहे. बिग बी की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) को यहां स्टाइलिश अवतार में देखा गया. पार्टी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक खास वीडियो में नव्या नवेली नंदा, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के साथ मस्ती करती दिखाई दे रही हैं.

अमिताभ बच्चन के दामाद के कपड़े संवारती नव्या नवेली नंदा का वीडियो वायरल, नीता अंबानी के साथ खूब जमी जोड़ी

देखें, Video...
 

(@aadeez.srkian) on

Janmashtami 2018: खेसारी लाल यादव ने कन्हैया बन छेड़ी बांसुरी की धुन, पवन सिंह बोले- तू ही तो मेरी जान है राधा

सेलेब्स से भरी इस पार्टी में सुहाना खान अपनी मां गौरी खान के साथ पहुंचीं. यहां उनकी बेस्ट फ्रेंड्स अनन्या पांडे (चंकी पांडे की बेटी) और शनाया कपूर (संजय कपूर की बेटी) भी मौजूद रहीं. तीनों स्टार डॉटर्स का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शनाया, सुहाना और अनन्या मस्ती भरे अंदाज में दिख रही हैं.

देखें, Video...
 

A post shared by Voompla (@voompla) on

बहू-बेटे से पत्नी तक अपने घर पर किस भाषा में बात करते हैं अमिताभ बच्चन, दिया जवाब...

बच्चन परिवार के अलावा कई सेलेब्स इस बैश का हिस्सा बने. नीता अंबानी बेटी ईशा के साथ पहुचीं. शिल्पा शेट्टी, नेहा धूपिया, कैटरीना कैफ, श्रद्धा कपूर, करिश्मा कपूर समेत कई सेलेब्स यहां देखे गए.

देखें, पार्टी की तस्वीरें और वीडियो
 

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on

 
 
 
 

A post shared by BOLLYHOLICS (@bollyholics__) on

 
 

A post shared by Voompla (@voompla) on

खेसारी लाल यादव की ‘दबंग सरकार’ का ट्रेलर रिलीज, काजल राघवानी के साथ यूं फरमाया इश्क- देखें Video

मालूम हो कि, अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने 44 साल की उम्र में बतौर फैशन डिजाइनर ग्लैमर इंडस्ट्री में कदम रखा है. डिजाइनर मनिषा जयसिंह के साथ मिलकर श्वेता ने MXS नाम का क्लोदिंग ब्रांड लॉन्च किया.  
 
 

A post shared by S (@shwetabachchan) on

शरारा पहन पंजाबी एक्ट्रेस ने लगाए ऐसे ठुमके, 30 करोड़ बार देखा गया 'लौंग लाची' का वीडियो...

दिलचस्प यह है कि श्वेता की बेटी नव्या नवेली नंदा ने इस क्लोदिंग ब्रांड के लिए ग्लैमरस फोटोशूट कराया है. सोशल मीडिया पर पिछले दिनों नव्या और श्वेता की तस्वीरें वायरल हुई थी, जिसमें मां-बेटी का ग्लैमर देखते ही बना है.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com