बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टानकोविक (Natasa Stankovic) और भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने नए साल के खास मौके पर फैन्स को भी एक खास तोहफा दिया था. दरअसल, नए साल पर हार्दिक पांड्या और नताशा ने एक- दूसरे के साथ सगाई कर ली थी, जिसके बाद इन दोनों की जोड़ी काफी सुर्खियों में आ गई थी. अब एक्ट्रेस नताशा स्टानकोविक (Natasa Stankovic Photo) ने अपने मंगेतर हार्दिक पांड्या के साथ एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में ये जोड़ी समुद्र किनारे एंजॉय करती नजर आ रही हैं.
नताशा (Natasa Stankovia) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस फोटो में एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर का स्विम सूट पहना है. नताशा ने इस फोटो को शेयर करते हुए यह भी बताया कि यह तस्वीर पुरानी है. वहीं हार्दिक पांड्या ने इस फोटो पर कमेंट करते हुए दिल का इमोजी बनाया. एक्ट्रेस की इस फोटो पर फैन्स के साथ-साथ सेलेब्रिटीज भी खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
वहीं वर्क फ्रंट की बात करें, नताशा स्टानकोविक (Natasa Stankovic) एक्ट्रेस के साथ- साथ एक डांसर और मॉडल भी हैं. उन्होंने फिल्म सत्याग्रह से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि, उन्होंने बिग बॉस 8 (Bigg Boss 8) और नच बलिए से अधिक सुर्खियां बटोरी थीं. इसके अलावा एक्ट्रेस बादशाह के 'डीजे वाले बाबू' गाने में भी नजर आई हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं