विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2020

नसीरुद्दीन शाह ने पुराने विचारों और पूर्वाग्रहों पर की बात, बोले- मैं समाज सुधारक नहीं हूं, लेकिन...

नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने समाज में मौजूद पूर्वाग्रहों और पुराने विचारों को लेकर बात की है, जिसमें उन्होंने कहा कि हमें खुद से ही शुरुआत करनी पड़ेगी.

नसीरुद्दीन शाह ने पुराने विचारों और पूर्वाग्रहों पर की बात, बोले- मैं समाज सुधारक नहीं हूं, लेकिन...
नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने की समाज में मौजूद पुराने विचारों पर बात
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने अपने पिता कैफी आजमी (Kaifi Azmi) को श्रद्धांजलि देने के लिए एक फिल्म 'मी रक्सम (Mee Raqsam)' की घोषणा की थी, जिसमें पिता और पुत्री के प्यार और बंधन को दर्शाया जाएगा. बाबा द्वारा निर्देशित इस फिल्म को जी5 पर रिलीज किया जाएगा. 'मी रक्सम (Mee Raqsam)' एक पारिवारिक ड्रामा है, जो प्यार, विश्वास और समाज के खिलाफ जाकर सपने को पूरा करने पर आधारित है. फिल्म में बॉलीवुड के मशहूर एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे.

नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने फिल्म 'मी रक्सम' (Mee Raqsam) को लेकर मीडिया से भी बातचीत की. इस दौरान उनसे धर्म के आधार पर कला में भेदभाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं कोई समाज सुधारक नहीं हूं, इसलिए मैं समाज के बारे में कोई बयान नहीं दे सकता. लेकिन व्यक्तिगत तौर पर अगर हम अपने आपको पुराने विचारों और पूर्वाग्रहों से छुटकारा नहीं दिलाते हैं तो कोई भी उम्मीद नहीं है कि समाज भी ऐसा करेगा. इसलिए हमें खुद ही शुरुआत करनी चाहिए. यह परिवर्तन बहुत धीरे-धीरे होगा, इसे जल्दबाजी में नहीं किया जा सकता है."

बता दें कि फिल्म 'मी रक्सम' (Mee Raqsam) एक पिता और उसकी बेटी की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है. यह कहानी एक ऐसी लड़की की है, जो डांसर बनना चाहती है लेकिन वह मिजवान जैसे छोटे शहर से आती है. ऐसे में हर कोई उसके सपनों और पसंद पर सवाल उठाता है. इसमें केवल उसके पिता ही हैं, जो उसपर विश्वास करते हैं और उसके सपनों को पूरा करने के लिए उसका समर्थन भी करते हैं. बता दें कि फिल्म की एक्सक्लूजिव स्क्रीनिंग भी हुई थी, जिसमें आमिर खान, विद्या बालन, वरुण धवन, मनीष मल्होत्रा, महेश भट्ट और डेविड धवन जैसे कलाकार शामिल हुए थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com