विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2023

नाना पाटेकर ने 22 साल पहले 'गदर' को रिलीज से पहले ही बता दिया था ब्लॉकबस्टर, अब 'गदर 2' से बना यह कनेक्शन

'गदर 2' स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने फिल्म से नाना पाटेकर का कनेक्शन रिवील किया है.

नाना पाटेकर ने 22 साल पहले 'गदर' को रिलीज से पहले ही बता दिया था ब्लॉकबस्टर, अब 'गदर 2' से बना यह कनेक्शन
गदर 2 से नाना पाटेकर का यह है कनेक्शन
नई दिल्ली:

सनी देओल की 'गदर 2' को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं. फिल्म के टीजर ने पहले ही फैन्स में जबरदस्त क्रेज पैदा कर दिया था. हाल में फिल्म के गाने ' उड़ जा काले कावा' को रिलीज किया गया था. लेकिन अब फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने फिल्म से नाना पाटेकर का कनेक्शन भी रिवील कर दिया है. अनिल शर्मा ने अपने ट्विटर एकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने यह भी बताया है कि नाना पाटेकर ने गदर की रिलीज से पहले ही इसे ब्लॉकबस्टर बता दिया था. इस बार भी उन्होंने फिल्म की खूब तारीफ की है. 

अनिल शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'कुछ लम्हे कीमती होते हैं. ऐसा ही है ये लम्हा. थैंक्स नाना पाटेकर जी. आप जैसे लेजेंड के साथ काम करने पर मैं बहुत खुश हूं. गदर 2 के लिए आपका प्यार और आपका वॉयस ओवर अतुलनीय है. धन्यवाद और मुझे याद है आपने मुझे गदर एक के लिए भी रिलीज से पहले कहा था कि ब्लॉकबस्टर होगी. इस बार भी आपने प्यार दिखाया है. ओपनिंग देखी. झूम झूम, और मैं निकला सॉन्ग देखा, उत्कर्ष शर्मा को बहुत गले लगाया, सनी देओल की बहुत तारीफ की, कहा कि ईश्वर की इच्छा से कहानी फिर रिपीट होगी. इस बार भी लोगों का खूब प्यार मिलेगा'

इस तरह अनिल शर्मा की गदर 2 को भी नाना पाटेकर का प्यार मिल गया है. बता दें कि गदर 2 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इसी दिन अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 रिलीज हो रही है. इस तरह बॉक्स ऑफिस पर जोरदार मुकाबला देखने को मिल सकता है. लेकिन फिलहाल के लिए गदर 2 की टीम के लिए नाना पाटेकर के शब्दों ने हौसला बढ़ाने का काम किया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Nana Patekar, Gadar, Gadar Blockbuster, Gadar 2, Nana Patekar In Gadar 2, Gadar 2 Cast, Gadar 2 Release Date, Gadar 2 Budget, Sunny Deol, Amisha Patel, Gadar 2 Trailer, नाना पाटेकर, गदर 2, सनी देओल, गदर, गदर 2 ट्रेलर रिलीज डेट, गदर 2 फिल्म, गदर फिल्म, गदर 2 मूवी, Cast Of Gadar 2