
अगर आपने करीना कपूर और शाहिद कपूर के हाल ही में हुए रीयूनियन का वायरल वीडियो नहीं देखा है तो आपने बहुत कुछ मिस कर दिया क्योंकि इस वक्त इंटरनेट पर इसी एक चीज की चर्चा है. एक्स कपल कहे जाने वाले शाहिद और करीना शनिवार (8 मार्च) को IIFA 2025 प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिले और एक-दूसरे से गर्मजोशी से गले लगाया. इस पल की एक क्लिप ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. अब बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारुकी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक मजेदार पोस्ट के साथ उनके रीयूनियन पर रिएक्शन जाहिर किया है. एक मजाकिया कमेंट करते हुए स्टैंड-अप कॉमेडियन ने लिखा, “शाहिद कपूर के घर पर आज झगड़ा होने वाला है.
मुनव्वर फारुकी का रिएक्शन शाहिद कपूर और करीना कपूर के फैन्स को पसंद नहीं आया. कई लोगों ने लॉक अप 1 विनर को क्रिटिसाइज करने के लिए कमेंट सेक्शन का सही इस्तेमाल किया और मुनव्वर की क्लास लगाई. एक यूजर ने लिखा, “उसे यह कैसे पता? क्या वह शाहिद के घर का गेटकीपर है?” एक कमेंट में लिखा था, “क्यों? तुम्हारे पास फोन आया था क्या? एक शख्स ने कहा, “तुम्हारी तरह नहीं है शाहिद...क्या लगता है मीरा को पता नहीं होगा? कितनी बेवकूफी है!
@grok how does he know that? Is he the gatekeeper at Shahid's house?
— Sunny Sagar (@sagarsunny_07) March 8, 2025
क्यों तुम्हारे पास फ़ोन आया था क्या
— Saim-𝕏pert (@saimXworlds) March 8, 2025
Tumhari tarah nahi h shahid ...kya lgta h meera ko pata ni hoga? How stupid u and senses...
— Ɲ𝗲ĥǟ 🦋 (@I_WinterNight__) March 8, 2025
No way they're educated & well mature people.
— Riki Bains (@bainsriki) March 8, 2025
Tereko kya problem h 🙄🙄
— 𝗟𝗲𝘄𝗶𝘀 𝗥𝗼𝗻𝘆 👑🦁 (@Shanaticlewis) March 9, 2025
शाहिद कपूर ने भी वीडियो वायरल होने के बाद अपना रिएक्शन शेयर किया. जहा एक तरफ इस रीयूनियन ने इंटरनेट को चौंका दिया वहीं एक्टर्स बेफिक्र दिखाई दिए.
IIFA डिजिटल अवार्ड्स के ग्रीन कार्पेट पर मीडिया से बात करते हुए, शाहिद कपूर ने कहा, "हमारे लिए, यह कोई नई बात नहीं है...हम यहां-वहां मिलते ही रहते हैं और यह हमारे लिए बिल्कुल नॉर्मल है. अगर लोगों को अच्छा लगता है तो यह बहुत अच्छा है."
2000 के दशक में डेट करने वाले शाहिद और करीना ने फिदा, चुप चुप के और जब वी मेट जैसी फिल्मों में स्क्रीन शेयर की. जब वी मेट की शूटिंग से ठीक पहले दोनों अलग हो गए. करीना कपूर ने 2012 में सैफ अली खान से शादी की. इस जोड़े के दो बेटे हैं - तैमूर और जेह. इस बीच शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने 2015 में शादी कर ली. दोनों की एक बेटी मीशा और एक बेटा जैन है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं