मुनव्वर फारुकी ने दूसरी बार शादी के बंधन में बंध चुके हैं. उनकी दूसरी बेगम मेकअप आर्टिस्ट महजबीन कोटवाला हैं. महजबीन भी मुनव्वर फारुकी की तरह तलाकशुदा है. उनकी 10 साल की बेटी है. काफी वक्त से ऐसी चर्चा है कि मुनव्वर फारुकी वे दूसरी बार शादी, लेकिन कब और कहां की यह अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन अब पता चल गया है कि बिग बॉस 17 के विनर ने महजबीन कोटवाला संग कब शादी की. साथ ही उन्होंने अपनी शादी में खास रुल भी रखा था.
अंग्रेजी वेबसाइट सियासत न्यूज की खबर के अनुसार मुनव्वर फारुकी ने 26 मई को महजबीन कोटवाला संग निकाह किया है. उन्होंने अपने निकाह को काफी प्राइवेट रखा. जिसमें सिर्फ 30 लोग शामिल थे. जिसमें मुनव्वर फारुकी और महजबीन कोटवाला की फैमिली और दोस्त शामिल थे. इतना ही नहीं यूट्यूबर ने अपने निकाह में नो फोन पॉलिसी भी रखी थी. ऐसे में निकाह के दौरान किसी को भी फोन ले जाना की अनुमति नहीं थी.
हाल ही में मुनव्वर फारुकी और महजबीन कोटवा की एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें उन्हें केक काटते हुए देखा जा सकता है. सामने आई तस्वीर में कपल स्माइल करते हुए केक काटते दिख रहे हैं. वहीं मुनव्वर फारुकी वाइट शर्ट में नजर आ रहे हैं जबकि मेहजबीन लैवेंडर कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में बता पाना मुश्किल है कि यह शादी के बाद की है यह पहले की. गौरतलब है कि मुनव्वर फारुकी ने पहले जैस्मीन नाम की लड़की से शादी की थी, जिनसे उनका एक बच्चा मिखाइल भी है. वहीं महजबीन कोटवाला की एक दस साल की बेटी समायरा है, जो महजबीन की पहली शादी से है. हालांकि उनके पहले पति या उनका तलाक कब हुआ, इस बारे में ज़्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन इंस्टाग्राम पर मेहजबीन की एक पुरानी पोस्ट से पता चलता है कि उन्होंने 8 दिसंबर, 2013 को अपनी बेटी समायरा को जन्म दिया था.
Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं