विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2025

एक फिल्म के लिए 50 दिनों तक नहीं नहाया था ये विलेन, एक्टर को देखते ही मंडराने लगते थी चील, कौए और गिद्ध

अपनी पहली ही फिल्म में इस एक्टर ने खूंखार डाकू का रोल प्ले किया. इसके लिए ये कई दिनों तक नहाए बिना रहा.

एक फिल्म के लिए 50 दिनों तक नहीं नहाया था ये विलेन, एक्टर को देखते ही मंडराने लगते थी चील, कौए और गिद्ध
एक फिल्म के लिए 50 दिनों तक नहीं नहाया था ये विलेन
नई दिल्ली:

राजकुमार संतोषी की फिल्म चाइना गेट यूं तो बड़ी हिट नहीं साबित हो पाई लेकिन इसके एक्टर और विलेन काफी वक्त तक लोगों के दिलों पर छाए रहे. इस फिल्म की खास बात थी कि इसके विलेन ने अपनी एक्टिंग से लोगों को शोले के गब्बर सिंह की याद दिलाई थी. जी हां. बात हो रही है चाइना गेट में डाकू जगीरा का किरदार निभाकर मशहूर होने वाले मुकेश तिवारी की. फिल्म को आए 27 साल हो रहे हैं लेकिन अभी भी लोगों को जगीरा के डायलॉग याद हैं. कहते हैं कि इस फिल्म में कई बड़े कलाकार होने के बावजूद मुकेश तिवारी लोगों के दिलों दिमाग पर छा गए थे. जगीरा के किरदार में ढलने के लिए मुकेश तिवारी ने उस समय काफी मेहनत की थी जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते थे. खास बात ये है कि चाइना गेट मुकेश तिवारी की डेब्यू फिल्म थी.

50 दिन तक नहीं नहाया एक्टर

चाइना गेट फिल्म में मुकेश तिवारी को डाकू जगीरा का किरदार मिला. ये डाकू पहाड़ियों के बीच रहता था और बहुत ही क्रूर था. इस किरदार में ढलने के लिए मुकेश तिवारी लगभग 50 दिनों तक नहाए नहीं थे. उन्हें गंदा दिखना था, इसलिए वो नहाते नहीं थे. दूसरों को बदबू न आए इसलिए वो हमेशा अपने ऊपर परफ्यूम डाल के रहते थे. पहाड़ियों पर जब फिल्म की शूटिंग होती तो उनके ऊपर चील कौए मंडराने लगते. उन्होंने किरदार के लिए कई दिनों तक दाढ़ी और बाल तक नहीं काटे. उन्हें अपने आस पास देखकर लोग उनसे दूर भागते थे. एक बार शूटिंग के समय घुड़सवारी करते वक्त उनका घोड़ा बिदक गया और वो घोड़े से गिरकर घायल भी हो गए. लेकिन उनके जज्बे पर कोई असर नहीं हुआ और वो लगातार शूटिंग करते रहे. फिल्म में उनका एक डायलॉग था - मेरे मन को भाया, मैं कुत्ता काट के खाया, जो उस वक्त काफी हिट हुआ था.

किरदार से हुए हिट

इस फिल्म में मुकेश तिवारी के सामने ओम पुरी, डैनी, नसीरुद्दीन शाह, अमरीश पुरी, परेश रावल ,कुलभूषण खरबंदा जैसे मंझे हुए एक्टर थे. जगीरा का किरदार निभाकर उस वक्त मुकेश तिवारी हिट हो गए थे. हालांकि ये बात अलग है कि इसके बाद भी वो दो साल तक बेरोजगार रहे. बाद में मुकेश तिवारी रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल सीरीज में वसूली भाई बनकर चमके. वसूली भाई के किरदार में वो ऐसे हिट हुए कि लोग उन्हें वसूली भाई कहकर ही बुलाते हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com