
Mrinalini Sarabhai: मृणालिनी साराभाई की 100वीं जयंती पर गूगल ने बनाया डूडल
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
स्विटजरलैंड में बीता मृणालिनी साराभाई का बचपन.
मृणालिनी ने 1948 में अहमदाबाद में दर्पण एकेडमी की स्थापना की.
मृणालिनी ने रबींद्रनाथ टैगोर की देख-रेख में शांति निकेतन में भी शिक्षा ली
यह भी पढ़ें : Georges Méliès Google Doodle: कौन थे Georges Méliès जिनकी याद में गूगल ने बनाया पहला 360 डिग्री Doodle
मृणालिनी साराभाई (Mrinalini Sarabhai) कुछ समय के लिए अमेरिका गई थीं जहां उन्होंने ड्रामेटिक आर्ट्स में भी हाथ आजमाए. भारत लौटते ही उन्होंने भरतनाट्यम और कथकली में हाथ आजमाने शुरू कर दिए और इन नृत्यों के दिग्गजों से शिक्षा लेनी शुरू कर दी. मृणालिनी साराभाई ने 1942 में विक्रम साराभाई से शादी कर ली. भारतीय फिजिस्ट विक्रम साराभाई को ‘फादर ऑफ इंडियन स्पेस प्रोग्राम’ भी कहा जाता है.
VIDEO : गूगल ने भी मनाया बाल दिवस, पुणे की बच्ची से बनवाया डूडल
मृणालिनी (Mrinalini Sarabhai) ने 1948 में अहमदाबादमें दर्पण एकेडमी की स्थापना की. मृणालिनी साराभाई ने पेरिस में 1949 में डांस किया और वहां उनकी जमकर तारीफ हुई. इसके बाद उन्हें दुनिया भर से डांस करने के लिए आमंत्रित किया जाने लगा. इसके बाद वे क्लासिकल डांस को एक अलग ही लेवल पर ले गईं. मृणालिनी साराभाई को पद्मश्री और पद्मभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है. 20 जनवरी, 2016 में उनका निधन हुआ. उनकी बेटी मल्लिका साराभाई भी जानी-मानी क्लासिकल डांसर हैं और क्लासिकल डांस को नई ऊंचाई पर ले जाने का श्रेय उन्हें भी जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं