विज्ञापन

31 साल पहले आई ब्लॉकबस्टर मूवी का असली स्टार था एक बंदर, गोविंदा चंकी पांडे से भी ज्यादा मिले थे पैसे, सेट पर यूं करता था ऐश

नेटफ्लिक्स पर आने वाले कपिल शर्मा के शो में शक्ति कपूर ने बताया कि आंखें फिल्म में दो हीरो थे. फिर उन्होंने खुद को करेक्ट करते हुए कहा कि नहीं असल में तीन हीरोज थे. एक गोविंदा, दूसरे चंकी पांडे और तीसरा बंदर.

31 साल पहले आई ब्लॉकबस्टर मूवी का असली स्टार था एक बंदर, गोविंदा चंकी पांडे से भी ज्यादा मिले थे पैसे, सेट पर यूं करता था ऐश
31 साल पहले आई ब्लॉकबस्टर मूवी का असली स्टार था एक बंदर
नई दिल्ली:

गोविंदा और चंकी पांडे की एक यादगार फिल्म है. इस फिल्म का नाम है आंखें. साल 1993 में आई आंखें मूवी, एक ऐसी फिल्म थी जिसमें कॉमेडी का जबरदस्त डोज था. और, थ्रिल भी कुछ कम नहीं था. फिल्म की कॉमिक सिचुएशन जितनी हिट थीं. उन सबसे ज्यादा हिट हुआ था एक गाना. गाने के बोल कुछ यूं थे कि बड़े काम का बंदर, नाचे तो जितेंद्र... इस गाने में गोविंदा और चंकी पांडे भी साथ थे. पूरी फिल्म में बंदर इस गाने के अलावा भी कुछ मेजर सीन्स में नजर आता है. मजेदार बात ये है कि गोविंदा, चंकी पांडे, कादर खान जैसे एक्टर्स होने के बावजूद फिल्म में बंदर की बखत सबसे ज्यादा थी और ऐश भी.

बंदर के कितने ठाठ?

नेटफ्लिक्स पर आने वाले कपिल शर्मा के शो में शक्ति कपूर ने बताया कि आंखें फिल्म में दो हीरो थे. फिर उन्होंने खुद को करेक्ट करते हुए कहा कि नहीं असल में तीन हीरोज थे. एक गोविंदा, दूसरे चंकी पांडे और तीसरा बंदर. शक्ति कपूर ने बताया कि बंदर के ठाठ सबसे ज्यादा था. वो जब भी कहीं आता जाता था तब उसके साथ छह असिस्टेंट साथ हुआ करते थे. इसके अलावा उसे रोका भी गया था पांच सितारा होटल में. शक्ति कपूर ने बताया कि बंदर को सन एंड सैंट फाइव स्टार में रोका गया था. फिल्म के दौरान उसे पूरा लग्जरी ट्रीटमेंट मिला था.

बंदर की फीस

चंकी पांडे ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि बंदर को गोविंदा और उनसे ज्यादा फीस में काम पर रखा गया था. चंकी पांडे ने मजाक में कहा कि मेकर्स ने उनसे कहा कि फिल्म में उनके अलावा सबके डबल रोल हैं इसलिए एक बंदर को रखा गया है. बाद में उन्हें पता चला कि बंदर की फीस भी सारे स्टार्स से ज्यादा है. चंकी पांडे ने कहा इन सबके बावजूद उस बंदर से सभी को  बहुत प्यार था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com