विज्ञापन

मोनालिसा ने धीरे-धीरे सीख ही लिया डांस, एक्टिंग में करनी होगी थोड़ी और मेहनत, नए वीडियो में साफ दिखी कमियां

मोनालिसा सोशल मीडिया की फेवरेट सेलेब बन चुकी हैं. उनके इंस्टाग्राम पर फैन्स की नजर रहती है और इस बीच एक नया वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

मोनालिसा ने धीरे-धीरे सीख ही लिया डांस, एक्टिंग में करनी होगी थोड़ी और मेहनत, नए वीडियो में साफ दिखी कमियां
मोनालिसा जोरों पर कर रही हैं डांस प्रैक्टिस
नई दिल्ली:

महाकुंभ वाली मोनालीसा धीरे धीरे अपने फिल्मी करियर को चमकाने और दुरुस्त करने की राह पर चल निकली हैं. जैसा कि उनकी फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने कहा था कि वह डांस और एक्टिंग सीख रही हैं मोना इस पर काफी मेहनत कर रही हैं और इसकी झलक वो अक्सर ही सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. अब आप इस नए वीडियो को ही देख लीजिए. इस वीडियो में मोना अपने कुछ साथियों के साथ 'दुनिया में रहना है तो काम कर प्यारे' पर परफॉर्म करती दिख रही हैं. 

डांस में अभी कच्चा है हाथ

मोना के इस वीडियो में आप देख रहे हैं कि उन्होंने डांस की एक लय पकड़ी है और अगर वो इसी तरह प्रैक्टिस में जुटी रहीं तो जल्द ही परफेक्ट भी हो जाएंगी. बात करें तो एक्सप्रेशन की तो इस वीडियो की खास बात यही है कि मोना डांस के साथ-साथ एक्सप्रेशन देती भी दिख रही हैं और लुक तो आपको दिख ही रहा है. उनका पूरा अंदाज बदल चुका है. इस बदले हुए अंदाज को और निखारने के लिए वो सबकुछ कर रही हैं. उनके कमरे में कुछ चार्ट लगे नजर आ रहे हैं. इससे पता चलता है कि पढ़ाई-लिखाई भी फुल जोरों पर चल रही है. 

सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर मिले जुले रिएक्शन दे रहे हैं कुछ लोगों को मोना की एक्टिंग की चिंता है तो वहीं कुछ लोग हौसला बढ़ा रहे हैं. एक ने कमेंट किया, मोना को ऐसे सिखा रहे हैं जैसे उसे 70 के दशक की फिल्मों में एक्टिंग करनी हो. एक ने लिखा, मेहनत करोगी तो आगे बढ़ोगी मोना. डटी रहो. कुल मिलाकर अब सबकी नजर इस बात पर है कि मोना अपनी फिल्म के साथ कैसे आगे बढ़ती है और उनकी जिंदगी में कुछ बदलाव आता है या फिर वो वापस अपनी पुरानी जिंदगी में लौट जाएंगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: