विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2025

मोहित सूरी -“दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे देखकर ही सोचा था निर्देशक बनूंगा”

निर्देशक मोहित सूरी ने अपने करियर में “आशिकी 2”, “एक विलेन” और “मर्डर” जैसी कई कामयाब फिल्में दी हैं. अब पहली बार उन्होंने यशराज बैनर तले काम किया है और उनकी फिल्म “सैयारा” रिलीज के लिए तैयार है.

मोहित सूरी -“दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे देखकर ही सोचा था निर्देशक बनूंगा”
मोहित सूरी -“दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे देखकर ही सोचा था निर्देशक बनूंगा”
नई दिल्ली:

निर्देशक मोहित सूरी ने अपने करियर में “आशिकी 2”, “एक विलेन” और “मर्डर” जैसी कई कामयाब फिल्में दी हैं. अब पहली बार उन्होंने यशराज बैनर तले काम किया है और उनकी फिल्म “सैयारा” रिलीज के लिए तैयार है. मोहित सूरी कहते हैं कि महेश भट्ट और यशराज फिल्म्स की फिल्मों की “स्कूलिंग” बिल्कुल अलग है. यह पहली बार है कि भट्ट कैंप के किसी निर्देशक ने यशराज फिल्म्स में निर्देशन किया है.

मोहित सूरी से बातचीत में एनडीटीवी ने जब पूछा कि “सैयारा” देखकर आदित्य चोपड़ा की क्या प्रतिक्रिया थी, तो उन्होंने कहा, “हां, ये एक तरह से मेरे लिए सरप्राइज जैसा था. और यह मेरे लिए बहुत इम्पॉर्टेंट था क्योंकि जब “दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे” बनी थी, मैं स्कूल में पढ़ता था. मुझे याद है जब वो फिल्म थिएटर में आई थी और मैंने देखा था.”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे ये भी पता था कि आदित्य सर ने 23–24 साल की उम्र में वो फिल्म बनाई थी. उस वक्त मुझे उनकी उम्र या बाकी डिटेल्स तो पता नहीं थीं, लेकिन मुझे इतना लगा कि जिसने ये फिल्म बनाई है, उसका काम बेहद इंटरेस्टिंग है. तभी मुझे लगा कि मुझे भी डायरेक्टर बनना है. शायद ये मेरे जीन्स में था, लेकिन उस फिल्म ने मुझे गहरे तक प्रभावित किया. इसलिए जब मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला, तो वो मेरे लिए एक फैन-बॉय मोमेंट जैसा था.”

मोहित सूरी द्वारा निर्देशित “सैयारा” 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. उनकी बाकी फिल्मों की तरह इसका संगीत भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है और उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म भी दर्शकों के दिलों में जगह बनाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com