बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर खूबसूरती के मामले में किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है. मीरा भले ही फिल्मों से दूर हैं बावजूद इसके वो काफी लाइमलाइट में रहती हैं. लोगों को उनका हर अंदाज लुभाता है. यही वजह है कि मीरा अपने फैंस के लिए अक्सर अपने फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने एक नया वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें उनकी सादगी और उनके एक्सप्रेशंस को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में मीरा बहुत ही ब्यूटीफुल, एलिगेंट और चार्मिंग नजर आ रही हैं.
मीरा ने शेयर किया लाजवाब वीडियो
मीरा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद अट्रैक्टिव वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मीरा 'ये जमाना बेशर्म है ना इसको शर्म' गाने पर बहुत ही कमाल के एक्सप्रेशंस देते हुए दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में मीरा ने ब्लैक कलर का स्लीवलेस टॉप पहना हुआ है साथ ही उन्होंने अपने बाल बांध कर रखे हैं. इस लुक में मीरा बहुत ही ग्रेसफुल और अट्रैक्टिव लग रही हैं. खास बात यह है कि इस वीडियो में मीरा का नो मेकअप लुक दिखाई दे रहा है. मीरा की सादगी और खूबसूरती लोगों का दिल जीत रही है.
मीरा ने फैंस को कहा Good night
मीरा ने अपने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ' Good Night'. ऐसा लग रहा है कि मीरा ने ये वीडियो रात के वक्त बनाया है, जिसमें वो खुद को ही निहारती हुए दिखाई दे रही हैं. मीरा कपूर के इस अंदाज को सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है. कुछ घंटों में ही इस वीडियो को 75 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और लगातार फैंस मीरा की इस सादगी और खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं. किसी ने उन्हें 'खूबसूरत' बताया, किसी ने उनके इस अंदाज को देखकर उन्हें 'गॉर्जियस' कहा तो एक यूजर ने कमेंट सेक्शन पर लिखा, ' शाहिद इज़ वेरी लकी'.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं