अंकिता तवंर के साथ शादी के बंधन में बंधे मिलिंद सोमन
नई दिल्ली:
52 वर्षीय मिलिंद सोमन ने रविवार सुबह गर्लफ्रेंड अंकिता कवंर के साथ शादी कर ली हैं. दोनों की शादी के समारोह अलीबाग में चल रहे हैं. मिलिंद और उनकी गर्लफ्रेंड अंकिता कवंर (27) लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं. शनिवार सुबह जोड़ी की मेहंदी, संगीत और हल्दी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. वहीं, रविवार को दोनों महाराष्ट्रियन रीति-रिवाज के अनुसार परिणय सूत्र में बंधे. बता दें, सुपरमॉडल मिलिंद की यह दूसरी शादी है. अंकिता उनसे उम्र में 25 साल छोटी हैं.
52 का दूल्हा और 27 की दुल्हन का वीडियो हुआ वायरल, ‘बन जा तू मेरी रानी’ पर यूं नाचते आए नजर
देखें, शादी की तस्वीरें और वीडियो...
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मिलिंद सोमन की गर्लफ्रेंड अंकिता कवंर पेशे से एयरहोस्टेस है. मिलिंद सोमन ने अपनी प्यार की यह कहानी सोशल मीडिया पर भी जगजाहिर की है. दोनों अक्टूबर 2016 से डेटिंग कर रहे हैं. शादी से पहले मिलिंद की हल्दी, संगीत और मेहंदी की तस्वीरें और वीडियो सामने आए थे, जिसमें दोनों परिवार और करीबियों के साथ मौज-मस्ती करते दिखाई दिए थे.
देखें हल्दी और संगीत सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो...
सुपरमॉडल रह चुके मिलिंद सोमन ने 1995 में अलिशा चिनाय के म्यूजिक वीडियो ‘Made In India’ के साथ दस्तक दी थी. अलिशा का ये गाना पूरे देश में गूंजा था, और मिलिंद पूरे देश में पहचाना हुआ नाम बन गए थे. 1995 में ही वे उस समय विवादों में आ गए थे जब टफ शूज के एड में वे मधु सप्रे के साथ अजगर लपेटे नजर आए थे. दोनों ने सिर्फ जूते पहन रखे थे और अजगर था. इसे लेकर काफी हंगामा हुआ था.
...और भी हैं बॉलीवुड
52 का दूल्हा और 27 की दुल्हन का वीडियो हुआ वायरल, ‘बन जा तू मेरी रानी’ पर यूं नाचते आए नजर
देखें, शादी की तस्वीरें और वीडियो...
हल्दी-संगीत से मेहंदी तक, 25 साल छोटी गर्लफ्रेंड को पत्नी बनाने जा रहे मिलिंद सोमन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मिलिंद सोमन की गर्लफ्रेंड अंकिता कवंर पेशे से एयरहोस्टेस है. मिलिंद सोमन ने अपनी प्यार की यह कहानी सोशल मीडिया पर भी जगजाहिर की है. दोनों अक्टूबर 2016 से डेटिंग कर रहे हैं. शादी से पहले मिलिंद की हल्दी, संगीत और मेहंदी की तस्वीरें और वीडियो सामने आए थे, जिसमें दोनों परिवार और करीबियों के साथ मौज-मस्ती करते दिखाई दिए थे.
देखें हल्दी और संगीत सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो...
Milind Soman ने की 7 घंटे दौड़ने की अपील, जवाब मिला- भाई नौकरी, बीवी बच्चे वाले हैं...
सुपरमॉडल रह चुके मिलिंद सोमन ने 1995 में अलिशा चिनाय के म्यूजिक वीडियो ‘Made In India’ के साथ दस्तक दी थी. अलिशा का ये गाना पूरे देश में गूंजा था, और मिलिंद पूरे देश में पहचाना हुआ नाम बन गए थे. 1995 में ही वे उस समय विवादों में आ गए थे जब टफ शूज के एड में वे मधु सप्रे के साथ अजगर लपेटे नजर आए थे. दोनों ने सिर्फ जूते पहन रखे थे और अजगर था. इसे लेकर काफी हंगामा हुआ था.
यह मिलिंद की दूसरी शादी है. इससे पहले मिलिंद सोमन ने साल 2006 में फ्रांस की एक्ट्रेस मिलिन जैम्पेनोई से शादी की थी, लेकिन सिर्फ 3 साल ही चली और इनका अलगाव हो गया. मिलिंद सोमन दौड़ लगाने के अलावा फिल्मों में छोटे रोल करते नजर आए हैं. वे सैफ अली खान की फिल्म ‘शेफ’ में भी नजर आए थे.
...और भी हैं बॉलीवुड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं