![अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का मजाक बनाने वाले सिद्धार्थ को मीका सिंह का करारा जवाब, बोले- मुझे पता नहीं आप क्या करते हैं अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का मजाक बनाने वाले सिद्धार्थ को मीका सिंह का करारा जवाब, बोले- मुझे पता नहीं आप क्या करते हैं](https://c.ndtvimg.com/2024-12/72lvk7sg_siddharth-mika-singh_625x300_11_December_24.jpeg?downsize=773:435)
पुष्पा 2 द रूल इन दिनों दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. फिल्म ने सिर्फ 7 दिनों में 1000 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन की एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है. लेकिन साउथ एक्टर सिद्धार्थ ने हाल ही में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म का जमकर मजाक बनाया. उनकी इस मजाक पर अब पुष्पा 2 का टाइटल सॉन्ग गाने वाले पंजाबी सिंह मीका सिंह ने करारा जवाब दिया है और सिद्धार्थ को खरी-खोटी सुनाई की है.
दरअसल 2024 की सबसे बड़ी फ्लॉप इंडियन 2 का हिस्सा बने सिद्धार्थ से हाल ही में पुष्पा 2 द रूल के पटना इवेंट के बारे में सवाल हुआ. उनकी एक क्लिपिंग मनोबाला विजयबालन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की है. उन्होंने लिखा कि पुष्पा 2 के पटना इवेंट में आए फैंस को सिद्धार्थ ने ऐसा क्राउड बताया है जो जेसीबी कंस्ट्रक्शन देखने के लिए ही जमा हो जाता है. उन्होंने ये भी लिखा कि यह शॉकिंग है. उनकी इस बात पर अब मीका सिंह ने करारा जवाब दिया है.
SHOCKING: Siddharth compares Pushpa 2 patna event with crowd which comes to watch JCB construction👷🚧🏗️ pic.twitter.com/BMyVUo3sWa
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) December 10, 2024
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://c.ndtvimg.com/2024-12/kg2ftp4o_mika-singh_625x300_11_December_24.jpg)
मीका सिंह ने अपना आधिकारिक इंस्टाग्राम की स्टोरी पर सिद्धार्थ को जवाब देते हुए लिखा, हेलो सिद्धार्थ भाई, 'आपके इस कमेंट पर एक बात अच्छी हो गई है कि आज से लोगों को थोड़ा बहुत आपका नाम पता चल गया है, सोचो अभी तक मुझे भी पता नहीं कि आप क्या करते हैं.' सोशल मीडिया पर मीका सिंह का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. सिंगर और अल्लू अर्जुन के फैंस पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं