माइकल जैक्सन के पिता जो जैक्सन (89) का निधन
नई दिल्ली:
दुनियाभर में लोकप्रिय पॉप गायक माइकल जैक्सन के पिता जो जैक्सन का कैंसर से जूझते हुए निधन हो गया. वह 89 वर्ष के थे. वेबसाइट 'टीएमजेड डॉट कॉम' के मुताबिक, जो का बुधवार को लास वेगस के मरणासन्न रोगियों के अस्पताल में निधन हो गया. माइकल जैक्सन के एस्टेट ने बयान जारी कर जो जैक्सन के निधन की पुष्टि की. इस्टेट के सह-संचालक जॉन ब्रांका और जॉन मैकक्लेन ने बयान में कहा, "हम मिस्टर जैक्सन के निधन की खबर से दुखी हैं और मिसेज कैथरीन जैक्सन और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं."
मरने के बाद भी करोड़ों रुपये कमा रहे हैं ये सेलेब्रिटी, माइकल जैक्सन सबसे आगे
उन्होंने कहा, "हमने हाल के वर्षो में उनके साथ बेहतरीन संबंध बनाएं और वह बहुत याद आएंगे." जो जैक्सन का निधन अपने बेटे माइकल जैक्सन की पुण्यतिथि के दो दिन बाद हुआ. जो के पोते ताज जैक्सन ने भी ट्वीट कर उनकी मौत की पुष्टि की. जो जैक्सन ने 'जैक्सन फाइव' बैंड की स्थापना की थी। इस बैंड के सदस्यों में जो के बेटे जैकी, टिटो, जर्माइन, मार्लोन और माइकल थे.
माइकल जैक्सन की बेटी ने शेयर की टॉपलेस फोटो, बोलीं- मैं आगे भी ऐसा करुंगी...
बता दें, ड्रग ओवरडोज की वजह से उनकी मौत 2009 में हो गई थी. आज भी उनकी म्यूजिक कंपनी में उनकी हिस्सेदारी है और उनके म्यूजिक की रॉयल्टी अलग से मिलती है. पिछले साल तक माइकल 450 करोड़ रुपये कमाते थे. इस साल उनकी कमाई में गिरावट आई है.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
मरने के बाद भी करोड़ों रुपये कमा रहे हैं ये सेलेब्रिटी, माइकल जैक्सन सबसे आगे
उन्होंने कहा, "हमने हाल के वर्षो में उनके साथ बेहतरीन संबंध बनाएं और वह बहुत याद आएंगे." जो जैक्सन का निधन अपने बेटे माइकल जैक्सन की पुण्यतिथि के दो दिन बाद हुआ. जो के पोते ताज जैक्सन ने भी ट्वीट कर उनकी मौत की पुष्टि की. जो जैक्सन ने 'जैक्सन फाइव' बैंड की स्थापना की थी। इस बैंड के सदस्यों में जो के बेटे जैकी, टिटो, जर्माइन, मार्लोन और माइकल थे.
माइकल जैक्सन की बेटी ने शेयर की टॉपलेस फोटो, बोलीं- मैं आगे भी ऐसा करुंगी...
बता दें, ड्रग ओवरडोज की वजह से उनकी मौत 2009 में हो गई थी. आज भी उनकी म्यूजिक कंपनी में उनकी हिस्सेदारी है और उनके म्यूजिक की रॉयल्टी अलग से मिलती है. पिछले साल तक माइकल 450 करोड़ रुपये कमाते थे. इस साल उनकी कमाई में गिरावट आई है.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं