Mia Khalifa On Israel-Palestine War: इजरायल-हमास की लड़ाई ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है. हमास के आतंकियों ने इस जंग की शुरुआत की है. हमेशा से इजरायल-हमास विवाद (Israel-Palestine War) को लेकर दुनियाभर के लोगों की राय बटी रहती है. दुनियाभर की बहुत सी हस्तियां हैं जो इस मुद्दे पर इजरायल का सपोर्ट करती हैं तो कुछ ऐसे भी लोग हैं जो हमास के समर्थन में बात करते हैं. इजरायल-हमास की ताजा लड़ाई में एक्ट्रेस मिया खलीफा को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इस मुद्दे कारण उन्हें अपनी बिजनेस डील से हाथ धोना पड़ा है.
दरअसल हाल ही में मिया खलीफा ने अपने एक्स अकाउंट पर इजरायल-हमास की लड़ाई का जिक्र करते हुए आतंकी संगठन हमास का सपोर्ट किया. उन्होंने बीते दिनों अपनी पोस्ट पर लिखा, 'अगर आप फिलिस्तीन की स्थिति को देख सकते हैं और फिलिस्तीनियों के पक्ष में नहीं हैं, तो आप रंगभेद के गलत पक्ष में हैं, और इतिहास समय आने पर यह दिखाएगा.' इसके अलावा मिया खलीफा इजरायल-हमास की लड़ाई को लेकर लगातार हमास के पक्ष में एक्स अकाउंट पर लिख रही है. जिसको ध्यान में रखते हुए मिया खलीफा को अपनी बिजनेस डील से हाथ धोना पड़ा है.
If you can look at the situation in Palestine and not be on the side of Palestinians, then you are on the wrong side of apartheid and history will show that in time
— Mia K. (@miakhalifa) October 7, 2023
मिया जल्द कनाडा के ब्रॉडकास्टर टॉड शैपिरो के साथ एक बिजनेस डील करने वाली थीं. जिसको उन्होंने एक्ट्रेस के साथ रद्द कर दिया है. डील रद्द करते हुए टॉड शैपिरो ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'यह बहुत ही भयानक ट्वीट है मिया खलीफा. आपको तुरंत प्रभाव से निकाल दिया गया समझें. यह बिल्कुल घृणित है. कृपया विकसित हों और एक बेहतर इंसान बनें. यह सच है कि आप हत्या, बलात्कार, मार-पीट और बंधक बनाने को नजरअंदाज कर रही हैं, जो सच में घृणित है. कोई भी शब्द आपकी अज्ञानता को साफ नहीं कर सकता'.
I'd say supporting Palestine has lost me business opportunities, but I'm more angry at myself for not checking whether or not I was entering into business with Zionists. My bad. https://t.co/sgx8kzAHnL
— Mia K. (@miakhalifa) October 8, 2023
वहीं टॉड शैपिरो को पोस्ट पर मीया खलीफा ने एक्शन देते हुए लिखा, 'मैं कहूंगी कि फिलिस्तीन का सपोर्ट करने से मैंने बिजनेस के अवसर खो दिए हैं, लेकिन मुझे अपने आप पर ज्यादा गुस्सा आ रहा है कि मैंने यह जांच नहीं की कि मैं जायोनीवादियों के साथ बिजनेस करने वाली थी.' आपको बता दें कि आतंकी संगठन हमास ने अचानक इजरायल पर हजारों रॉकटों से हमला कर दिया था. जवाब में इजरायल, गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले कर रहा है, जिसमें अब तक तटीय इलाके में कम से कम 687 लोग मारे गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं