विज्ञापन
Story ProgressBack

'मेहंदी' फिल्म के इस एक्टर ने की थी बॉलीवुड में केवल 7 फिल्में, बीमारी ने ले ली जान पर अब छोटा भाई है टीवी की शान

टीवी पर राज करने वाले फहमान के भाई फिल्मों में काम कर चुके हैं. बहुत कम लोग जानते हैं फहमान मेहंदी फेम फराज खान के भाई हैं.

Read Time: 3 mins
'मेहंदी' फिल्म के इस एक्टर ने की थी बॉलीवुड में केवल 7 फिल्में, बीमारी ने ले ली जान पर अब छोटा भाई है टीवी की शान
मेहंदी फिल्म के इस एक्टर का छोटा भाई आज बन चुका है टेलीविजन की शान
नई दिल्ली:

टीवी सीरियल इमली से फहमान खान ने अपनी अलग पहचान बनाई है. उन्होंने शो में आर्यन सिंह राठौड़ का किरदार निभाया था और अब इसी नाम से घर-घर में पहचाने जाते हैं. इस शो से फहमान बहुत फेमस हुए हैं. टीवी पर राज करने वाले फहमान के भाई फिल्मों में काम कर चुके हैं. बहुत कम लोग जानते हैं फहमान मेहंदी फेम फराज खान के भाई हैं. फराज अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उन्हीं से फहमान को एक्टर बनने की प्रेरणा मिली थी. फहमान ने अपने भाई के बारे में एक इंटरव्यू में बात की.

भाई की मौत पर कर रहे थे शूटिंग

फहमान ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया- सबसे पहले मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि ब्लैक फंगस की वजह से उनका निधन हुआ था.  उनका निधन तब हुआ था जब कोविड के बारे में पता ही नहीं था. वो 28 दिनों तक अस्पताल में रहे थे. उस दौरान हम सभी खुद को अलग-अलग तरीके से तैयार कर रहे थे. हर ये एक्सेप्ट कर रहे थे कि उनकी हेल्थ हर बीतते दिन के साथ और खराब होती जा रही है. फहमान ने आगे बताया कि जब उनके भाई की डेथ हुई तो वो अपने सीरियल अपना टाइम आएगा की शूटिंग कर रहे थे. मुझे सिर्फ एक दिन का ब्रेक मिला क्योंकि मैं डेली सोप कर रहा था. ये बहुत ही टाइट शेड्यूल था तो मुझे वापस आना था और टेलीकास्ट के लिए शूट करना था. उनकी मौत रात को हुई और सुबह में बैंगलुरु चला गया और अगली सुबह वापस सेट पर भी आ गया था. मुझे पता था कि वो नहीं चाहते थे कि हम रोएं.

सेट पर हुए इमोशनल

फहमान ने आगे बताया- जब मैं वापस आया तो मुझे सीन दिया गया कि मुझे अपनी ऑनस्क्रीन मां की तस्वीर देखनी है और इमोशनल होना है. मेरे डायरेक्टर ने बहती हवा था वो गाना प्ले किया और उससे मैं टूट गया. फिर जो इमोशन्स आए वो रियल थे. बता दें बीते कई सालों में फहमान टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन गए हैं. उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है. हर बार अपने किरदार से फहमान फैंस को अपना दीवाना बना लेते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
सांवले रंग की वजह से बचपन में खूब सुने ताने, फिर यूं बनाई बॉलीवुड में पहचान, आज नेटवर्थ है 130 करोड़ से ज्यादा
'मेहंदी' फिल्म के इस एक्टर ने की थी बॉलीवुड में केवल 7 फिल्में, बीमारी ने ले ली जान पर अब छोटा भाई है टीवी की शान
कल्कि 2898 एडी देखने के बाद निराश हुआ ये एक्टर, बोला- ब्रह्मास्त्र कल्कि 2898 से 20 गुना बेहतर
Next Article
कल्कि 2898 एडी देखने के बाद निराश हुआ ये एक्टर, बोला- ब्रह्मास्त्र कल्कि 2898 से 20 गुना बेहतर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;