
ऋषभ राजेंद्र पंत को ऋषभ पंत के नाम से जाना जाता है. आईपीएल में वे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं. क्रिकेटर ने आईपीएल 2025 पर राज किया है. लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने ऋषभ को 27 करोड़ रुपये में खरीदा था. जब अनाउंसमेंट हुई तो सभी क्रिकेट फैन्स हैरान रह गए. क्रिकेटिंग करियर के बारे में तो चर्चा होती ही रहती है. हम आपको आज उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड से मिलवाने जा रहे हैं. यूं तो ऋषभ का नाम उर्वशी रौतेला को लेकर काफी चर्चा में रहा है लेकिन कभी दोनों ने इस पर कोई कमेंट नहीं किया. फिलहाल ऋषभ का नाम ईशा नेगी के साथ चर्चा में है.
मिलिए ऋषभ पंत की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ईशा नेगी से
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि 2019 में ऋषभ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ईशा के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने अपने फैन्स से उन्हें मिलवाने की एक छोटी सी अनाउंसमेंट की थी. इस कपल को काले रंग के कपड़ों में देखा गया था और ईशा ने ऋषभ को गले लगाया हुआ था. दोनों प्यार में खोए हुए और खुश लग रहे थे. इसके साथ ऋषभ ने लिखा था, "मैं तुम्हें खुश करना चाहता हूं क्योंकि तुम ही मेरी खुशी का कारण हो."
ऋषभ पंत और ईशा नेगी का रोमांस 2015 में शुरू हुआ था
नेटिजन्स कई समय से ईशा के बारे में और जानना चाहते थे और जब ऋषभ ने अपनी गर्लफ्रेंड की तस्वीर पोस्ट की, तो वे सभी शांत हो गए. ऐसी खबरें चल रही थीं कि कथित जोड़े ने 2015 में डेटिंग शुरू की थी जब पंत अंडर-19 क्रिकेट खेल रहे थे. ऋषभ और ईशा को साथ रहते हुए 8 साल हो चुके हैं और उन्होंने विराट और अनुष्का की तरह रिलेशनशिप गोल सेट किए हैं. हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को लेकर कुछ नहीं कहा. ईशा ने भी पहले वही तस्वीर शेयर की थी जो ऋषभ ने पोस्ट की थी और उसने और भी रोमांटिक कैप्शन दिया था.

ऋषभ पंत और ईशा नेगी
ऋषभ ने बर्फ से ढकी चोटियों से ईशा के साथ एक और तस्वीर भी शेयर की थी. जब ऋषभ ने अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पर ऑफीशियली शेयर किया तो ईशा को मई 2022 में एक आईपीएल मैच के दौरान उनके लिए चीयर करते हुए भी देखा गया था.
कौन हैं ईशा नेगी ?
ईशा के इंस्टाग्राम पर 554K फॉलोअर्स हैं. वह फैशन कंटेंट बनाने के लिए भी जानी जाती हैं और उनके फैन्स उनके स्टाइल को पसंद करते हैं. 28 साल की ईशा का जन्म 20 फरवरी, 1997 को मुंबई में हुआ था और उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी, देहरादून से की थी. उनके पास एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा से बीए की डिग्री भी है. ईशा एक इंटीरियर डिजाइनर और एक इंडस्ट्रियलिस्ट के रूप में अपनी पहचान बनाई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं