रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी हो गई है इस बीच एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें रणबीर कपूर घुंघट डाले रेड जोडें में एक दुल्हन के साथ बैठे हैं. कहा जा रहा है यह रणबीर की दुल्हन है. फोटो में शूट पहने हुए रणबीर कपूर दुल्हन के सामने बैठे हैं. इस फोटो में दिख रही लड़की आलिया तो नहीं है तो फिर है कौन. फैंस के मन में सवाल है. बता दें कि यह कोई और नहीं कभी कपिल शर्मा के शो में नजर आने वाले कॉमेडियन सुनील ग्रोवर हैं.
सुनील ग्रोवर ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- हम 3 फोटो रिलीज कर रहे हैं. फोटो में साफ दिख रहा है कि सुनील लाल जोड़े में दुल्हन बने हैं.एक फोटो में रणबीर ने उनके कंधे पर हाथ रखा है और उन्हें देख रहे हैं. वहीं दूसरी फोटो में वह घुंघट उठाए हुए हैं, जबकि तीसरी फोटो में वह सुनील रणवीर के कंधे पर हाथ रखे हुए हैं.
बता दें कि रणबीर आलिया ने 4 साल के लंबे रिलेशन के बाद शादी कर ली है. दोनों की शादी से फैंस में काफी खुशी देखी जा रही है और सभी अपने अपने अंदाज में उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. आलिया भट्ट ने 14 अप्रैल को शादी की. यह समारोह रणबीर कपूर के घर में हुआ. शादी में परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. इंस्टाग्राम पर इसे ऑफिशियल करते हुए आलिया ने शेयर किया, "आज, अपने परिवार और दोस्तों से घिरे हुए, घर पर ... हमारे पसंदीदा स्थान पर - जिस बालकनी में हमने अपने रिश्ते के पिछले 5 साल बिताए हैं - हमने शादी कर ली. हमारे पीछे पहले से ही बहुत कुछ है, हम एक साथ और अधिक यादें बनाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते ... यादें जो प्यार, हंसी, कंफर्ट, साइलेंस, मूवी नाइट्स, बेवकूफाना झगड़े, वाइन और खुशी से भरी हैं. हमारे जीवन में इस बहुत ही महत्वपूर्ण समय में सभी के प्यार के लिए धन्यवाद. इसने इस पल को और खास बना दिया है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं