
शेरो शायरी भी लिखती थीं मीना कुमारी, गूगल ने बनाया डूडल
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
1 अगस्त, 1933 को हुआ था जन्म
कमाल अमरोही थे पति
1972 में हुआ था निधन
Meena Kumari Birth Anniversary: मां-बाप ने मीना कुमारी को छोड़ दिया था अनाथ आश्रम के बाहर, इस वजह से कहलाईं 'ट्रेजेडी क्वीन'
Meena Kumari google doodle: फिराक गोरखपुरी ने मीना कुमारी पर निकाला था गुस्सा, बोले- मुशायरे को मुजरा बना दिया...
हालांकि वैवाहिक जीवन में सबकुछ सही नहीं रहने की वजह से मीना कुमारी को शराब की लत लग गई और मीना कुमारी (Meena Kumari) इस लत से अपने आखिरी समय तक जूझती रही. मीना कुमारी का जन्म 1933 में हुआ था और 1972 में उनका निधन हो गया. गूगल ने आज डूडल बनाकर उनकी 85 जयंती के मौके पर ट्रेजेडी क्वीन को याद किया है.
आइये पढ़ते हैं बॉलीवुड की ट्रेजेडी क्वीन मीना कुमारी (Meena Kumari) के दर्द और रोमांस से भरे 5 शेरः
खुदा के वास्ते गम को भी तुम न बहलाओ
इसे तो रहने दो मेरा यही तो मेरा है
आगाज तो होता है अंजाम नहीं होता
जब मेरी कहानी में वो नाम नहीं होता
हंसी थमी है इन आंखों में यूं नमी की तरह
चमक उठे हैं अंधेरे भी रौशनी की तरह
तेरे कदमों की आहट को ये दिल है ढूंढता हर दम
हर इक आवाज पर इक थरथराहट होती जाती है
कहीं कहीं कोई तारा कहीं कहीं जुगनू
जो मेरी रात थी वो आप का सवेरा है
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं