
खास बातें
- #MeToo कैंपेन के तहत कई महिलाएं कर रही हैं यौन उत्पीड़न का खुलासा
- कॉमेडियन मल्लिका दुआ ने भी किया अपने साथ हुई घटना का खुलासा
- हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिसा मिलानो के ट्वीट के बाद महिलाएं कर रही हैं खुलासे
हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिसा मिलानो के #MeToo अभियान के तहत दुनियाभर की महिलाएं अपने साथ हुई यौन शोषण की घटनाओं का खुलासा कर रही हैं. ऐसे में अब प्रसिद्ध कॉमेडियन मल्लिका दुआ ने बचपन में अपने साथ हुई यौन शोषण की घटना का खुलासा किया है. बता दें कि हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिसा मिलानो ने अपने साथ हुए यौन शोषण का खुलासा करते हुए दुनियाभर की महिलाओं से आह्वान किया है कि वह भी अपने साथ हुई इस तरह की घटनाओं के बारे में बताए ताकि यह साबित किया जा सके कि यह कोई छोटी या नजरअंदाज किए जा सकने वाली घटना नहीं है.
यह भी पढ़ें : यौन शोषण पर बोलने वाली मल्लिका दुआ की ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से होगी छुट्टी!
एलिसा के इस ट्वीट के बाद दुनियाभर से महिलाएं #MeToo हैशटैग के साथ अपने साथ हुई घटनाओं को शेयर कर रही हैं. एलिसा के इस ट्वीट पर अभी तक 27,000 से ज्यादा ट्वीट आ चुके हैं जिसमें हजारों महिलाओं ने अपने साथ हुई घटनाओं का खुलासा किया है.
यह भी पढ़ें: जब Uber का ड्राइवर इस एक्ट्रेस को देने लगा गंदी-गंदी गालियां...
कॉमेडियन मल्लिका दुआ ने अपने फेसबुक और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के तहत बताया कि वह 7 साल की उम्र में उनके साथ भी यौन शोषण की घटना हुई है. मल्लिका ने अपने पोस्ट में लिखा, ' मैं भी... अपनी खुद की कार में. मेरी मां कार चला रही थीं जबकि वह हमारे साथ पीछे बैठा था और पूरे समय उसका हाथ मेरी स्कर्ट में था. मैं सिर्फ 7 साल की थी और मेरी बहन 11 साल की. उसका हाथ मेरी स्कर्ट के अंदर था और मेरी सिस्टर की पीठ पर था. मेरे पिता ने, जो उस समय दूसरी कार में थे, उसका मुंह तोड़ दिया क्योंकि उसी रात उन्होंने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया था.'If you’ve been sexually harassed or assaulted write ‘me too’ as a reply to this tweet. pic.twitter.com/k2oeCiUf9n
— Alyssa Milano (@Alyssa_Milano) October 15, 2017
VIDEO: हम लोग : टैलेंट है तो सोशल मीडिया पर देखने-सुनने और पसंद करने वालों की कमी नहीं
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
यह भी पढ़ें
मल्लिका दुआ ने साझा किया विनोद दुआ के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का शोक संदेश
विनोद दुआ के निधन पर नम हुई बॉलीवुड सेलेब्स की आंखें, बेटी Mallika Dua ने भावुक होकर लिखा- पद्मश्री पिता...
मल्लिका दुआ ने Coronavirus पर नरेंद्र चंचल के 'कोरोना भजन' का Video किया शेयर, सिंगर बोले- ये लोग सच में पागल...