
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
#MeToo कैंपेन के तहत कई महिलाएं कर रही हैं यौन उत्पीड़न का खुलासा
कॉमेडियन मल्लिका दुआ ने भी किया अपने साथ हुई घटना का खुलासा
हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिसा मिलानो के ट्वीट के बाद महिलाएं कर रही हैं खुलासे
यह भी पढ़ें : यौन शोषण पर बोलने वाली मल्लिका दुआ की ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से होगी छुट्टी!
एलिसा के इस ट्वीट के बाद दुनियाभर से महिलाएं #MeToo हैशटैग के साथ अपने साथ हुई घटनाओं को शेयर कर रही हैं. एलिसा के इस ट्वीट पर अभी तक 27,000 से ज्यादा ट्वीट आ चुके हैं जिसमें हजारों महिलाओं ने अपने साथ हुई घटनाओं का खुलासा किया है.
यह भी पढ़ें: जब Uber का ड्राइवर इस एक्ट्रेस को देने लगा गंदी-गंदी गालियां...
कॉमेडियन मल्लिका दुआ ने अपने फेसबुक और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के तहत बताया कि वह 7 साल की उम्र में उनके साथ भी यौन शोषण की घटना हुई है. मल्लिका ने अपने पोस्ट में लिखा, ' मैं भी... अपनी खुद की कार में. मेरी मां कार चला रही थीं जबकि वह हमारे साथ पीछे बैठा था और पूरे समय उसका हाथ मेरी स्कर्ट में था. मैं सिर्फ 7 साल की थी और मेरी बहन 11 साल की. उसका हाथ मेरी स्कर्ट के अंदर था और मेरी सिस्टर की पीठ पर था. मेरे पिता ने, जो उस समय दूसरी कार में थे, उसका मुंह तोड़ दिया क्योंकि उसी रात उन्होंने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया था.'If you’ve been sexually harassed or assaulted write ‘me too’ as a reply to this tweet. pic.twitter.com/k2oeCiUf9n
— Alyssa Milano (@Alyssa_Milano) October 15, 2017
VIDEO: हम लोग : टैलेंट है तो सोशल मीडिया पर देखने-सुनने और पसंद करने वालों की कमी नहीं
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं