विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2018

#MeToo: अनु मलिक के सपोर्ट में आए समीर अंजान, श्वेता पंडित के आरोपों को बताया झूठा

#MeToo: अनु मलिक पर लगे आरोपों को मशहूर लिरिसिस्ट समीर अंजान ने सिरे से नकारा है. समीर ने लिखा कि मौके पर वह श्वेता पंडित और अनु मलिक के साथ मौजूद थे. उनका कहना है कि श्वेता के ये आरोप झूठे हैं.

#MeToo: अनु मलिक के सपोर्ट में आए समीर अंजान, श्वेता पंडित के आरोपों को बताया झूठा
सिंगर श्वेता पंडित ने लगाए अनु मलिक पर आरोप
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर चल रहे ‘मी टू (Me Too)' अभियान के तहत सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक (Anu Malik) पर एक बार फिर से उत्पीड़न का आरोप लगा है. सिंगर श्वेता पंडित (Shweta Pandit) ने बुधवार को उनपर आरोप लगाया कि जब वह नाबालिग थीं तो मलिक ने उनका उत्पीड़न किया था. अनु मलिक पर लगे आरोपों को मशहूर लिरिसिस्ट समीर अंजान ने सिरे से नकारा है. समीर ने लिखा कि मौके पर वह श्वेता और अनु मलिक के साथ मौजूद थे. उनका कहना है कि श्वेता के ये आरोप झूठे हैं और अनु मलिक उन्हें 'बेटी' कहकर बुला रहे थे.

#MeToo कैंपेन पर राज ठाकरे का बड़ा बयान, बोले- यह पेट्रोल-डीजल के दाम, बेरोजगारी से ध्यान भटकाने के लिए है

इंस्टाग्राम पोस्ट में समीर अंजान ने लिखा, "श्वेता पंडित का पोस्ट पढ़ने के बाद मैं यह लिख रहा हूं, क्योंकि साल 2001 में हुए इस वाक्ये के दौरान में भी स्टूडियो में मौजूद था. मुझे अच्छे से याद है कि श्वेता अपनी मां के साथ आई थीं. उस दौरान हम फिल्म 'आवारा पागल दीवाना' के म्यूजिक पर काम कर रहे थे. तब अनु ने श्वेता और उनकी मां को रिकॉर्डिंग हॉल में बैठने के लिए कहा. काम खत्म होने के बाद अनु ने श्वेता को बुलाया और कहा 'बेटा आप कुछ गाना सुनना चाहते हो तो सुनाओ.' तब श्वेता ने आग्रह किया कि वह किसी दूसरे रूम में गा सकती हैं क्या? लेकिन अनु जी ने कहा कि मैं चाहता हूं कि समीर जी भी तुम्हारी आवाज सुने. श्वेता का गाना सुनने के बाद अनु जी ने कहा, 'तुम्हारी आवाज बहुत अच्छी है और भविष्य में कुछ हुआ तो तुम्हारे साथ प्रोजेक्ट्स पर काम किया जा सकता है.' इसके बाद वो लोग चले गए."
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#Metoo #metoomovement #anumalik #shwetapandit #sonamohapatra #sameeranjaan #awaarapagaldewaana

A post shared by Sameer (@sameer_anjaan) on

समीर अंजान आखिर में लिखते हैं कि यह बहुत दुखद है कि आज लोग बिना प्रमाण और सच्चाई जानें ऐसे आरोप लगाते हैं.

#MeToo: बॉलीवुड एक्ट्रेस के पिता पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

बता दें, श्वेता पंडित ने ट्विटर पर एक लंबी पोस्ट में मलिक पर बच्चों के प्रति यौन आकर्षण रखने और यौन-उत्पीड़क होने का आरोप लगाते हुए कहा कि संगीतकार ने उनके साथ दुर्व्यवहार तब किया जब वह हिन्दी म्यूजिक इंडस्ट्री में नई थी. पंडित ने कहा, ''यह वर्ष 2000 था जब मुझे ‘मोहब्बतें' फिल्म में मुख्य गायिका के तौर पर लांच किया गया और मैं इस कामयाबी को आगे बढ़ाने के लिए दूसरे अच्छे गीत हासिल करने की कोशिश कर रही थी.''

#MeToo: 19 की उम्र में हुई यौन उत्पीड़न का शिकार, आज भी उसका नाम लेने से लगता है डर...; देखें Video

उन्होंने कहा कि वह संगीतकार की प्रशंसक थीं. 2001 के मध्य में मलिक के प्रबंधक ने उन्हें अंधेरी के एम्पायर स्टूडियो में उनसे मिलने के लिए फोन कर बुलाया तो वह रोमांचित हो गईं. गायिका ने कहा, ‘‘जब मैं और मेरी मां मॉनीटर कक्ष में पहुंचे तो वह (मलिक) ‘आवारा पागल दीवाना' फिल्म के लिए सुनिधि और शान के साथ समूह गीत रिकॉर्ड करा रहे थे. उन्होंने एक छोटे कैबिन में इंतजार करने को कहा. वहां सिर्फ मैं और वह थे.''

सैफ अली खान ने 25 साल पहले झेला उत्पीड़न, बोले- महिलाओं को दर्द देने वाले लोगों को कीमत चुकानी होगी

मलिक ने पंडित की आवाज परखने के लिए उनसे कुछ पक्तियां गाने को कहा. पंडित ने कहा, ‘‘ मैंने इतना अच्छा गाया कि उन्होंने कहा, ‘मैं तुम्हें सुनिधि और शान के साथ यह गाना दूंगा, लेकिन पहले मुझे एक किस दो.' फिर वह मुस्कुराया. मैं इसे सबसे भयानक मुस्कुराहट के तौर पर याद करती हूं. मैं सन्न रह गई और चेहरा पीला पड़ गया. मैं तब सिर्फ 15 साल की थी और स्कूल में पढ़ती थी.''
गायिका ने कहा, ‘‘क्या कोई उस क्षण की कल्पना कर सकता है जो मुझपर वहां बीता. यह ऐसा था जैसे किसी ने मेरे पेट में छुरा घोंप दिया हो. मैं इस व्यक्ति को अनु अंकल कहती थी और वह दशकों से मेरे पूरे परिवार को जानता था. वह हमें संगीतकार के सम्मानित घराने के तौर पर जानते था.'' श्वेता पंडित दिग्गज शास्त्रीय गायक पंडित जसराज की पौत्री हैं. इसे अपनी जिंदगी का सबसे खराब अनुभव बताते हुए गायिका ने कहा कि घटना के बाद वह महीनों तक उदास रहीं और इसे अपने माता-पिता को नहीं बता पाईं.''

सलमान खान को बहन अलवीरा की वजह से 'कुछ कुछ होता है' में मिला था रोल, अब यूं हुआ खुलासा

एक हफ्ते पहले, गायिका सोना महापात्रा ने भी मलिक को आदतन यौन-उत्पीड़क कहा था. पंडित के आरोपों की प्रतिक्रिया में महापात्रा ने आप बीती सामने रखने और मलिक का नाम लेने के लिए उनका धन्यवाद किया. पंडित के आरोपों को लेकर जब मलिक से संपर्क किया गया तो उन्होंने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘कोई टिप्पणी नहीं करनी (नो कमेंट्स). यह बेतुका है. मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता हूं. आज कोई भी कुछ भी कह रहा है.''

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

(इनपुट भाषा से भी)
अगर आप एनडीटीवी से जुड़ी कोई भी सूचना साझा करना चाहते हैं तो कृपया इस पते पर ई-मेल करें-worksecure@ndtv.com

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com