विज्ञापन
This Article is From May 29, 2020

मसाबा गुप्ता ने लॉकडाउन में शेयर की मालदीव की Photo, इस अंदाज में नजर आईं नीना गुप्ता की बेटी

मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) ने अपनी मालदीव से जुड़ी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस फोटो में मसाबा गुप्ता प्रिंटेड स्विम सूट में नजर आ रही हैं.

मसाबा गुप्ता ने लॉकडाउन में शेयर की मालदीव की Photo, इस अंदाज में नजर आईं नीना गुप्ता की बेटी
मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) ने शेयर की मालदीव की तस्वीर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) की बेटी और मशहूर डिजाइनर मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. वह अकसर अपनी फोटो और वीडियो साझा कर फैंस से जुड़ी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी मालदीव से जुड़ी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस फोटो में मसाबा गुप्ता प्रिंटेड स्विम सूट में नजर आ रही हैं. फोटो में मसाबा गुप्ता का स्टाइल देखने लायक है. उनकी इस फोटो को लेकर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं. 

A memory. #staytuned

A post shared by Mufasa✨???? (@masabagupta) on

मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) की इस तस्वीर को देखकर लग रहा है मानो वह अपनी पिछली छुट्टियों को कितना याद कर रही हों. इस फोटो को पोस्ट करते हुए मसाबा गुप्ता ने लिखा, "एक याद, जुड़े रहें." फोटो में जितना जबरदस्त डिजाइनर का स्टाइल है, उतना ही खूबसूरत उनके पीछे समुद्र का नजारा भी लग रहा है. मसाबा की इस फोटो पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'शानदार.' तो वहीं, दूसरे फैन ने लिखा, "खूबसूरत." यह पहली बार नहीं है जब मसाबा गुप्ता अपने स्टाइल और फोटो को लेकर चर्चा में आ गई हों. इससे पहले भी उन्होंने कई तस्वीरें साझा की हैं. 

She's all we got.... #worldearthday2020

A post shared by Mufas (@masabagupta) on

बता दें कि मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) मशहूर एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) की बेटी हैं. हाल ही में वह अपने और सत्यदीप मिश्रा (Satydeep Misra) के रिश्ते को लेकर भी चर्चा में रही थीं. दरअसल, मसाबा इन दिनों अपने कथित बॉयफ्रेंड सत्यदीप मिश्रा के साथ गोवा में रह रही हैं. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा वीकेंड बिताने के लिए मार्च में गोवा गए थे. लेकिन लॉकडाउन के कारण वह वापस नहीं आ पाए हैं और तब से ही वहां साथ रह रहे हैं. बता दें कि मसाबा की शादी मधु मांटेना से हुई थी और बीते साल ही दोनों ने तलाक ले लिया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com