विज्ञापन

17 साल पहले बनते-बनते रह गई थी ये रामायण, ऋतिक रोशन बनने वाले थे राम और जैकी श्रॉफ रावण

नितेश तिवारी रामायण बना रहे हैं. फिल्म की पहली झलक सामने आ चुकी है. मगर क्या आपको पता है 2008 में संजय खान ने भी रामायण अडेप्ट करने का फैसला लिया था.

17 साल पहले बनते-बनते रह गई थी ये रामायण, ऋतिक रोशन बनने वाले थे राम और जैकी श्रॉफ रावण
2008 में रामायण बनाने वाले थे संजय खान, इन एक्टर को बनाते राम और लक्ष्मण
नई दिल्ली:

नितेश तिवारी की रामायण की पहली झलक सामने आ गई है. इस फिल्म को लेकर खूब बज बना हुआ है. हर कोई अब इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहा है. फिल्म में रणबीर कपूर राम और यश रावण के किरदार में नजर आने वाले हैं. दोनों की झलक भी सामने आ चुकी है. मगर क्या आपको पता है पहले भी एक डायरेक्टर ने रामायण को अडॉप्ट करने का फैसला लिया था. ये बात साल 2008 की है जब संजय खान रामायण को अडॉप्ट करने वाले थे और उन्होंने इसका टाइटल मर्यादा पुरुषोत्तम रखा था. आइए आपको बताते हैं कि वो किस एक्टर को कौन से किरदार के लिए  साइन करने वाले थे. साथ ही फिल्म का बजट कितना होने वाला था.  

Back in 2008, Sanjay Khan was gonna adapt Ramayana titled Maryada Purushottam with Hrithik as Ram, Zayed as Lakshman, Amitabh Bachchan as Dashrath and Jackie Shroff as Raavan. The budget was 50 cr. Sanjay had earlier directed Jai Hanuman and produced Jai Mahabharat along with multiple epic TV shows.
byu/sidroy81 inBollyBlindsNGossip

रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय खान रामायण का रूपांतरण करने जा रहे थे जिसका टाइटल मर्यादा पुरुषोत्तम था. जिसमें ऋतिक रोशन राम के किरदार में, जायद खान लक्ष्मण के किरदार में, अमिताभ बच्चन दशरथ के किरदार में और जैकी श्रॉफ रावण की भूमिका में थे.

ये था फिल्म का बजट
 संजय खान जिस फिल्म को बनाने की प्लानिंग कर रहे थे उसका बजट 50 करोड़ है. 2008 के समय में इतना बजट होना भी बड़ी बात होती थी. संजय ने पहले जय हनुमान का डायरेक्शन किया था और कई एपिक टीवी शो के साथ जय महाभारत को प्रोड्यूस किया था.

नितेश तिवारी की रामायण की बात करें तो इसमें अमिताभ बच्चन जटायु और सनी देओल हनुमान, रवि दुबे लक्ष्मण, अरुण गोविल राजा दशरथ के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म के किरदारों की लिस्ट सामने आ चुकी है. नमित मल्होत्रा इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं और ये इंडिया की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है. रामायण दो पार्ट में रिलीज होगी. फिल्म का पहला पार्ट दिवाली 2026 और दूसरा पार्ट दिवाली 2027 को रिलीज होगा. फिल्म को लेकर आए दिन अपडेट सामने आ रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com