विज्ञापन

शादी की पहली रात ही पत्नी ने नशे में पति को बताया किससे करती थी प्यार...अब ओटीटी पर देख सकेगें 2024 की ये सुपरहिट फिल्म

मलयालम फिल्म मंदाकिनी साल 2024 में रिलीज हुई थी. जिसका बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन काफी अच्छा रहा. आपको बात दें की मन्दाकिनी जल्द ही ओटटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आएगी.

शादी की पहली रात ही पत्नी ने नशे में पति को बताया किससे करती थी प्यार...अब ओटीटी पर देख सकेगें 2024 की ये सुपरहिट फिल्म
मंदाकिनी ओटीटी पर देख सकते हैं आप!
नई दिल्ली:

इन दिनों लोगों के बीच मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की लेटेस्ट फिल्म एल2 एम्पुरान की चर्चा जोरों पर है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर जहां कमाई से कई रिकॉर्ड्स तोड़े थे तो वहीं अब दूसरे दिन की कमाई के साथ एल2 एम्पुरान का कलेक्शन 33 करोड़ पार हो गया है. लेकिन सोशल मीडिया पर मोहनलाल की फिल्म की नहीं बल्कि मलयालम फिल्म मंदाकिनी की चर्चा हो रही है, जो साल 2024 में रिलीज हुई थी. इसका बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा. सादी स्टोरीलाइन और किरदार होने के बावजूद फिल्म ने 1 करोड़ के बजट में 3 करोड़ कमाए. और इसकी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देख एक बात तो साबित हो जाती है की चाहे फिल्म में छोटे कलाकार ही क्यों न हो अगर ऑडियंस को कॉन्टेंट अच्छा मिलेगा तो फिल्म हिट हो ही जाएगी. 

अब फिल्म की इतनी तारीफ की है तो थोड़ी कहानी की झलक दिखाना तो लाजमी है. तो मंदाकिनी की कहानी अरोमल और अंबिली की है, जहां इन दोनों शादी होती जाती है, शादी की पहली रात अरोमाल के दोस्त मजाक मजाक में अरोमल को शरबत पकड़ा देते है, जिसमें शराब मिली होती है, अब इसमें ट्विस्ट यह आता है की पति की जगह पत्नी उस शरबत को गलती से पी लेती है, जिसके बाद वह सुजीत वासु के साथ अपने पिछले रिश्ते को कबूल करती है. उसका परिवार सुजीत से पूछता है कि उसने अंबिली के साथ बुरा व्यवहार किया था. 

विनोद लीला की डायरेक्टेड मंदाकिनी ने थिएटर में तो अपना जादू दिखा दिया था, लेकिन अब  इसके ओटीटी पर छाने की बारी है. खबरों की मानें तो मंदाकिनी जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो और इटीवी विन पर रिलीज हो सकती है. जबकि मनोरमा मैक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह स्ट्रीम हो रही है. 

फिल्म में अनारकली मारिकार बतौर अंबिली और अल्ताफ सलीन बतौर अरोमल के किरदार में नजर आते हैं. और आपको बता दें की मंदाकिनी ओटीटी पर मलयालम के साथ-साथ अब तेलुगु में भी अवेलेबल होगी तो अगर आपने ये फिल्म अभी तक नहीं देखी है तो अब ओटीटी पर जरूर देखिएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: