
भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ी आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ ने एक बार फिर अपने फैंस के दिलों पर राज किया है. उनकी भोजपुरी फिल्म फसल का भोजपुरी गाना मरून कलर सड़िया यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है. रिलीज के एक साल भी इस गाने की लोकप्रियता कम होने का नाम नहीं ले रही. अब तक इस गाने को 264 मिलियन (26 करोड़ 40 लाख) से अधिक लोग देख चुके हैं, और यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. आम्रपाली दुबे को जहां भोजपुरी की यूट्यूब क्वीन कहा जाता है, वहीं दिनेश लाल यादव निरहुआ को भोजपुरी सिनेमा का जुबली स्टार कहा जाता है.
भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया में आम्रपाली दुबे और निरहुआ की शानदार केमिस्ट्री फैंस को खूब भा रही है. दोनों के ट्रेडिशनल लुक और सादगी भरे अंदाज ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. इस गाने पर मिलियन्स में रील्स बन चुके हैं, जो इसकी वायरल होने की गवाही देते हैं. गाने के गायक नीलकमल सिंह की भी जमकर तारीफ हो रही है. फैंस ने कमेंट्स में लिखा, 'काफी समय बाद भोजपुरी में इतना मधुर गाना सुना' और 'नीलकमल सिंह का गाना हमेशा शानदार होता है.' एक फैन ने तो यह भी कहा, 'इस गाने को जितनी बार सुनो, कम ही लगता है.'
आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी पहले भी कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी है. उनकी आगामी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, यह जोड़ी जल्द ही एक और प्रोजेक्ट में साथ नजर आएगी. मरून कलर सड़िया के अलावा भोजपुरी फिल्म फसल का एक और गाना भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं