विज्ञापन

300 लीटर खून की कीमत 100 करोड़, बॉलीवुड को मार्को से लेनी चाहिए ये सीख

देश की सबसे वॉयलेंट फिल्म कही जाने वाली मार्को को लेकर फिल्म की लीड एक्टर ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.

300 लीटर खून की कीमत 100 करोड़, बॉलीवुड को मार्को से लेनी चाहिए ये सीख
मार्को को लेकर फिल्म के लीड एक्टर का हैरान करने वाला खुलासा
नई दिल्ली:

उन्नी मुकुंदन (Unni Mukundan) की फिल्म मार्को को भारत में अब तक की सबसे वॉयलेंट फिल्म बताया जा रहा है. दिसंबर 2024 में रिलीज होने वाली मलयालम फिल्म को पूरे भारत में काफी देखा गया. इसने भारत में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इंडिया टुडे के साथ एक खास बातचीत में एक्टर उन्नी मुकुंदन ने बताया कि मार्को की शूटिंग के दौरान लगभग 300 लीटर नकली खून इस्तेमाल किया गया था. असल में इस लिक्विड के चलते उनकी आंख की रोशनी तक जा सकती थी.

बातचीत के दौरान उन्नी मुकुंदन ने खुलासा किया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान खून जैसा दिखने वाला करीब 250-300 लीटर लिक्विड इस्तेमाल किया गया था. उन्होंने बताया, "यह एक केमिकल था जिसमें बहुत ज्यादा चीनी थी. इसलिए अगर आप डायबिटिक हैं तो आपको इस तरह के खून-खराबे वाली फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहिए (हंसते हुए). यह बहुत मीठा है."

मुकुंदन ने यह भी शेयर किया कि उन्होंने इसके खतरों को समझे बिना ही एक बड़ा रिस्क उठाया. एक्टर ने कहा, "मुझे परेशानी हुई क्योंकि मुझे अपनी आंखों में एक खास तरह का केमिकल डालना पड़ा, ताकि यह ज्यादा लाल और असल दिखे." हालांकि इसके चलते उनकी नजर जा सकती थी. "तापमान में बदलाव के चलते यह लिक्विड चिपचिपा हो जाता था. मेरे डॉक्टर ने बाद में मुझे बताया कि इससे मेरी आंखों को सचमुच नुकसान पहुंच सकता था. मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था." उन्होंने स्वीकार किया.

बता दें कि मार्को 20 दिसंबर को मलयालम के साथ हिंदी में भी रिलीज हुई थी. हनीफ अदेनी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 2019 की मलयालम फिल्म, मिखाइल का स्पिन-ऑफ है. फिल्म के तेलुगु और तमिल वर्जन 1 और 3 जनवरी को रिलीज किए गए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: