बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) हाल ही में मनीष पॉल (Manish Paul) के शो 'मूवी मस्ती (Movie Masti)' पर पहुंचें. इस दौरान उन्होंने खूब मस्ती की. हालांकि शो के दौरान जब मनीष पॉल काजोल के साथ फ्लर्ट करने लगे तो इस पर एक्टर अजय देवगन को गुस्सा आ गया और उन्होंने गुस्से में बंदूक निकाल ली. शो के दौरान का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. अजय देवग की गन देख मनीष पॉल सहम गए. 'मूवी मस्ती' कॉमेडी शो के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मनीष पॉल, काजोल के साथ 'सूरज हुआ मध्धम' सॉन्ग पर रोमांटिक डांस करते नजर आ रहे हैं.
वहीं, काजोल (Kajol) और मनीष पॉल (Manish Paul) के इस डांस को देखकर अजय देवगन (Ajay Devgn) अपने सिंघम वाले अंदाज में बंदूक निकाल लेते हैं. जिसके बाद मनीष की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है. इन तीनों के इस फनी वीडियो पर फैन्स भी खूब रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
शाहरुख खान को देख बेकाबू हुए फैन्स, 'मन्नत' के बाहर लगी भारी भीड़,Video हुआ Viral
मनीष पॉल के नये शो 'मूवी मस्ती विद मनीष पॉल (Movie Masti with Maniesh Paul)' में हर हफ्ते बॉलीवुड सितारे आते हैं और जमकर मस्ती करते हैं. इस बार भी अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल ने शो पर खूब हंगामा किया. वहीं, अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय देवगन जल्द ही फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आएंगे, इसके अलावा वह 'तुर्रम खान' और 'मेदान' फिल्म में भी मुख्य किरदार निभाते दिखाई देंगे.
देखें Video:
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं