'कांतारा' को जाएंगे भूल अगर देख लिया 'मंगलवार' की यह झलक, गाना और टीजर दोनों ही उड़ा देंगे होश

Mangalavaar Movie: कांतारा 2022 में आई थी और बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा गई थी. अब बारी मंगलवार की है. कुछ समय पहले फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था और अब इसका पहला गाना आया है.

'कांतारा' को जाएंगे भूल अगर देख लिया 'मंगलवार' की यह झलक, गाना और टीजर दोनों ही उड़ा देंगे होश

Mangalavaar Movie: कांतारा को टक्कर देगी मंगलवार

खास बातें

  • Mangalavaar Movie देगी कांतारा को टक्कर
  • पहले मंगलवार के टीजर ने मचाई थी धूम
  • अब मंगलवार का गाना हो गया है रिलीज
नई दिल्ली:

Mangalavaar Movie: कांतारा मूवी 2022 में रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया था और फिल्म को हर जगह खूब पसंद किया गया था. अब इस फिल्म टक्कर देने के लिए मंगलवार आ रही है. फिल्म डायरेक्टर अजय भूपति ने 2018 में तेलुगु फिल्म 'आरएक्स 100' के साथ धूम मचाकर रख दी थी. एकदम अलग तरह की कहानी थी जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था. अब उनकी फिल्म 'मंगलवार' है, जो पैन इंडिया फिल्म है. पायल राजपूत के लीड रोल वाली इस फिल्म को हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा. फिल्म का पहला गाना 'खबर खबर' रिलीज किया गया है. इस गाने की धुन बी अजनीश लोकनाथ ने तैयार की है, जिन्होंने पैन-इंडियन ब्लॉकबस्टर 'कंतारा' के लिए संगीत तैयार किया था. गीतकार अराफात महमूद ने गीत को लिखा है.शताद्रु कबीर ने इस गाने को गाया है. 

इस गाने से पता चलता है कि गांव पर कोई बुरा साया मंडरा रहा है. ईश्वर को मानने वाले लोग पूरी तरह असहाय हैं और देवी से बचाने की प्रार्थना करते हैं. निर्माता स्वाति गुनुपति और सुरेश वर्मा एम ने कहा कि गाना कहानी में अहम मोड़ पर आता है. वे कहते हैं कि निर्देशक अजय भूपति ने कुछ हटकर फिल्म नाई है. पोस्ट-प्रोडक्शन का काम जोरों पर है. हम जल्द ही रिलीज जेट का ऐलान करेंगे. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

डायरेक्टर अजय भूपति को भरोसा है कि गाने के लिए अजनीश लोकनाथ की धुन इतनी शानदार है कि इसे आने वाले दिनों में समारोहों में बजाया जाएगा. निर्देशक ने कहा, 'यह गाना कहानी में संघर्ष की कहानी को भी दर्शाता है. यह एक गांव-आधारित, पहले कभी न देखी गई एक्शन थ्रिलर है.' फिल्म में पायल राजपूत, श्री तेज, चैतन्य कृष्णा, अजय घोष और लक्ष्मण मीसाला लीड रोल में हैं.