विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2022

मंदिरा बेदी ने किया खुलासा, शाहरूख खान के साथ DDLJ में स्क्रीन स्पेस शेयर करने के बाद भी इसलिए नहीं किया फिल्मों में काम

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे की शानदार सफलता के बाद भी मंदिरा लंबे समय तक फिल्मों में नहीं दिखीं.

मंदिरा बेदी ने किया खुलासा, शाहरूख खान के साथ DDLJ  में स्क्रीन स्पेस शेयर करने के बाद भी इसलिए नहीं किया फिल्मों में काम
DDLJ में शाहरूख खान और काजोल के साथ दिखी थीं मंदिरा
नई दिल्ली:

एकता कपूर के धारावाहिक 'क्योंकि सास कभी बहू थी' में वैंप के रोल में नजर आ चुकी मंदिरा बेदी टीवी शो शांति और फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में शर्मीली प्रीति सिंह के रोल में दिख चुकी थी. हालांकि, फिल्म की शानदार सफलता के बावजूद मंदिरा लंबे समय तक फिल्मों में नहीं दिखाई दीं. पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में  मंदिरा ने खुलासा किया कि वह जानती थी कि टाइपकास्ट होंगी. तब चीजें बहुत अलग थीं. उस समय महिलाओं को स्टीरियोटाइप किया जाता था. 

तब मैं टीवी बहुत ही मजबूत किरदार निभा रही थी, लेकिन फिल्मों में ऐसा होता थी कि अगर आप किसी की बहन या भाभी या सेकेंड लीड कर रहे हैं, तो आप उस तरह के रोल करने के लिए कास्ट होते हैं. दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के बाद के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, "दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के बाद मुझे फिल्म उद्योग में केवल उसी तरह की भूमिकाएं दी गई थीं ... शर्मीली लड़की." हालांकि उन्होंने उन रोल्स को रिजेक्ट कर दिया, क्योंकि टेलीविजन पर इन भूमिकाओं को निभाने में उसकी कोई दिलचस्पी नहीं थी. यही वजह थी कि डीडीएलजे के बाद उन्होंने कोई फिल्म नहीं की ..."

जब फिल्म ने 2020 में 25 साल पूरे किए तो मंदिरा बेदी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा, “एक ऐसी फिल्म का हिस्सा बनना अद्भुत है जिसने कई मामलों में सिनेमा में इतिहास बनाया है. मैं बहुत बदल गयई हूं, जिंदगी बहुत बदल गई है. लेकिन रेड अभी भी प्यार का रंग है. वर्कफ्रंट की बात करें तो मंदिरा आखिरी बार डिज्नी प्लस हॉटस्टार सीरीज सिक्स में नजर आई थीं.
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com