विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2022

K3G में ‘छोटी करीना’ बनीं मालविका राज आज दिखती हैं ‘बेबो’ से भी ज्यादा ग्लैमरस, लेटेस्ट फोटो देख पूछेंगे- ये वही है?

मालविका खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्रियों को कड़ी टक्कर देती हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि  K3G में छोटी करीना के रोल में नजर आईं मालविका आज के टाइम में उनसे भी ज्यादा गॉर्जियस हो गई हैं.

K3G में ‘छोटी करीना’ बनीं मालविका राज आज दिखती हैं ‘बेबो’ से भी ज्यादा ग्लैमरस, लेटेस्ट फोटो देख पूछेंगे- ये वही है?
मालविका राज फोटो
नई दिल्ली:

साल 2001 की पॉपुलर फिल्म कभी खुशी कभी गम लोगों को खूब पसंद आई थी. करण जौहर की इस फिल्म ने सफलता के झंडे गाड़े थे. फिल्म के सभी किरदारों को लोगों ने खूब प्यार दिया था. फिल्म में छोटी करीना कपूर के रोल में नजर आईं मालविका राज को भी लोगों का ढेर सारा प्यार मिला था. हालांकि इस फिल्म के बाद मालविका को फिल्मों से कई ऑफर आए, लेकिन उन्होंने सभी ऑफर को ठुकरा दिया. 28 साल की मालविका राज आज बेहद ग्लैमरस हो गई हैं. 20 साल पहले कभी खुशी कभी गम में नजर आईं मालविका का लुक पूरा बदल गया है.

मालविका राज सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और यहां आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. मालविका को इंस्टाग्राम पर एक बड़ी संख्या में लोग भी फॉलो करते हैं. मालविका खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्रियों को कड़ी टक्कर देती हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि  K3G में छोटी करीना के रोल में नजर आईं मालविका आज के टाइम में उनसे भी ज्यादा गॉर्जियस हो गई हैं. आप भी यही कहेंगे जब सोशल मीडिया पर सामने आई आप मालविका राज की लेटेस्ट फोटो देखेंगे.

मालविका राज की जो लेटेस्ट फोटो सामने आई है, उसमें वे बहुत खूबसूरत दिख रही हैं. उन्होंने अपने फोटोशूट की कुछ तस्वीरों को शेयर किया है, जो कि लोगों द्वारा खूब पसंद की जा रही हैं. इन तस्वीरों में मालविका चेक ब्लेजर, व्हाइट शर्ट और खुले बालों में काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं. एक यूजर ने एक्ट्रेस की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, “क्या आप वही छोटी करीना हो. यकीन नहीं होता!”. इस तरह से लोग उनकी तस्वीरों पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं.

ये भी देखें: विक्की कौशल के खिलाफ नंबर प्लेट को लेकर पुलिस में शिकायत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com