विज्ञापन

नहीं रहे मलयालम सिनेमा के एक्टर विष्णु प्रसाद, परिवार को लिवर ट्रांसप्लांट के लिए पैसे जुटाने में करना पड़ा संघर्ष

मलयालम सिनेमा और टीवी के मशहूर एक्टर विष्णु प्रसाद अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. शुक्रवार सुबह कोच्चि के एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया.

नहीं रहे मलयालम सिनेमा के एक्टर विष्णु प्रसाद, परिवार को लिवर ट्रांसप्लांट के लिए पैसे जुटाने में करना पड़ा संघर्ष
नहीं रहे मलयालम सिनेमा के एक्टर विष्णु प्रसाद
नई दिल्ली:

मलयालम सिनेमा और टीवी के मशहूर एक्टर विष्णु प्रसाद अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. शुक्रवार सुबह कोच्चि के एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया. बताया जा रहा है कि विष्णु प्रसाद का लिवर की बीमारी का इलाज चल रहा था और पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत गंभीर थी. उनके निधन की खबर अभिनेता किशोर सत्या ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'प्रिय मित्रों, एक दुखद समाचार... विष्णु प्रसाद का निधन हो गया है. उनका इलाज चल रहा था. पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे हैं. मेरी संवेदनाएं... मैं प्रार्थना करता हूं कि उनके परिवार को उनके असामयिक निधन को सहन करने की शक्ति मिले.'

खबरों की मानें तो विष्णु प्रसाद का परिवार उनका लिवर ट्रांसप्लांट करने की तैयारी कर रहा था. उनकी बेटी ने स्वेच्छा से अपने लिवर का एक हिस्सा दान करने की पेशकश की थी, लेकिन परिवार सर्जरी के लिए 30 लाख रुपये जुटाने के लिए संघर्ष कर रहा था. एसोसिएशन ऑफ टेलीविज़न मीडिया आर्टिस्ट्स (ATMA) ने उनके लिए धन जुटाने के लिए अभियान शुरू किया था, लेकिन गुरुवार को उनकी हालत बिगड़ गई. 

विष्णु प्रसाद की बेटियां अभिरामी और अननिका हैं. विष्णु प्रसाद को कई मलयालम और तमिल की कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से काफी सुर्खियां बटोरी थीं. विष्णु प्रसाद ने कासी (2001), कैयेथुम दूरथ (2002), रनवे (2004), मम्बाझक्कलम (2004), बेन जॉनसन (2005), लोकनाथन आईएएस (2005), पाठका (2006) और लॉयन (2006) जैसी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दम दिखाया था. वह मलयालम टेलीविजन धारावाहिकों में भी एक जाना-माना चेहरा थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: