विज्ञापन

एक्ट्रेस ने अश्लील कमेंट्स से तंग आकर बिजनेसमैन के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, बोलीं वो बार बार...

मलयालम एक्ट्रेस हनी रोज ने बिजनेस पर अश्लील कमेंट करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है.

एक्ट्रेस ने अश्लील कमेंट्स से तंग आकर बिजनेसमैन के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, बोलीं वो बार बार...
एक्ट्रेस के आरोप पर दर्ज की गई शिकायत
नई दिल्ली:

मलयालम अभिनेत्री हनी रोज ने मंगलवार (8 जनवरी) को आभूषण व्यवसायी बॉबी चेम्मनूर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी और उन पर उनके खिलाफ "बार-बार अश्लील टिप्पणी" करने का आरोप लगाया. रोज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से किये गए एक पोस्ट में यह आरोप लगाया. चेम्मनूर ने रोज के आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि उन्होंने जो कहा उसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं था. एर्नाकुलम सेंट्रल पुलिस ने कहा कि रोज की शिकायत पर आगे की प्रक्रिया जारी है, और वे जल्द ही व्यवसायी के खिलाफ बीएनएस की धारा 75 (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज करेंगे.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: