बाहुबली की हीरोइन बनना किसका ख्वाब नहीं रहा होगा. हर वह एक्ट्रेस जो उस समय काम कर रही थी, उसकी चाहत रही होगी कि इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का हिस्सा बने. ऐसा ही कुछ साउथ की ये एक्ट्रेस भी चाहती थी. लेकिन जब इसे बाहुबली के एक्टर प्रभास के साथ काम करने का मौका मिला तो यह मिस कर गई. लेकिन फिर वो मौका हाथ लग गया जब इसे प्रभास के साथ काम करने का मौका मिल रहा है. दिलचस्प यह है कि इस बार वह प्रभास के साथ एक हॉरर फिल्म में नजर आएंगी.
मालविका मोहनन तेलुगू फिल्म द राजा साब में प्रभास के साथ नजर आने वाली हैं, जो उनका टॉलीवुड डेब्यू है. हाल ही में एक इंटरव्यू में मालविका मोहनन ने बताया था कि प्रभास के साथ द राजा साब में काम करना उनके लिए बहुत मजेदार रहा. उन्होंने बताया था कि यह एक शानदार प्रोजेक्ट है जिसमें हॉरर, कॉमेडी और रोमांस का कॉकटेल है. यही नहीं, मालविका मोहनन ने यह भी बताया कि वह बाहबुल की जबरदस्त फैन रही हैं और प्रभास के साथ काम करना चाहती थीं.
मालविका ने बताया कि प्रशांत नील ने सालार के लिए उनसे संपर्क भी साधा था. वह फिल्म में काम भी करना चाहती थीं, लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि वह इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बन सकीं. मलविका ने मोहनन ने बताया कि उन्हें प्रोडक्शन हाउस से कॉल आया और प्रभास के साथ काम करने का मौका मिला. ऐसा लगा जैसे मेरा डेब्यू प्रभास के साथ ही तय था. फिल्म द राजा साब की शूटिंग चल रही है और इसे 10 अप्रैल को रिलीज किया जा सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं