
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने स्टाइल और अंदाज के लिए खूब जानी जाती हैं. मलाइका अरोड़ा की गिनती भी बॉलीवुड की मोस्ट स्टाइल एक्ट्रेस में की जाती हैं. एक्ट्रेस अपनी फिटनेस को लेकर भी हमेशा एक्टिव दिखाई देती हैं. हाल ही में मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora Video) अपनी बहन अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) के साथ जिम में एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं.
मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा इस फिटनेस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें कि मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का यह वीडियो वूंपला ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अब तक 19 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में क्रंचीज कर रही हैं. इसमें मलाइका अरोड़ा का अंदाज देखने लायक है. लॉकडाउन में मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा का यह पुराना वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इन दिनों क्वारंटीन में समय बिता रही हैं, लेकिन वह घर पर रहकर भी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस की फोटो हो या वीडियो, सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी होती है. इसके अलावा मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) से अपने रिश्ते को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस अकसर अर्जुन कपूर के साथ अपने फोटो और वीडियो शेयर करतीं नजर आ जाती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं