
मलाइका अरोड़ा ने पानी के अंदर किया वर्कआउट
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर इन दिनों मालदीव में अपनी छुट्टियां बिता रहे हैं. दोनों के वीडियोज और तस्वीरें लगातार यहां से सामने आ रही हैं, जिसे उनके फैन्स भी बड़े ही चाव के साथ देख रहे हैं. उनके हर एक पोस्ट को सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इसे देखने के बाद लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. मलाइका और अर्जुन का ये लेटेस्ट वीडियो वूम्पला के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है, जिसमें दोनों पानी के अंदर अनोखा वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को खुद मलाइका ने भी लाइक किया है.
यह भी पढ़ें
नाइट पार्टी के लिए है कोई भी कंफ्यूजन तो फॉलो करें इन बॉलीवुड एक्ट्रेस का ट्रेंडिंग स्टाइल, फिर पार्टी में लगेंगे चार चांद
Malaika Arora के लुक्स हैं समर के लिए बिलकुल परफेक्ट, आप भी इन स्टाइलिश आउटफिट्स को बना सकती हैं अपने वॉर्डरोब का हिस्सा
करण जौहर की पार्टी में खुद ड्राइव करके पहुंचे सैफ अली खान, बैक सीट पर नजर आईं करीना, मलाइका और अमृता
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि मलाइका अर्जुन के साथ पूल के अंदर साइकिलिंग कर रही हैं. गौरतलब है कि जब कोई भी वर्कआउट पानी में किया जाता है तो ये और भी टफ हो जाता है. ऐसे में जहां एक तरफ लोग इस प्रयास के लिए मलाइका और अर्जुन की सराहना कर रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है.
एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘इनका अलग ही चल रहा है', तो एक और यूजर ने लिखा है, ‘प्यार अंधा होता है. वहीं एक अन्य यूजर लिखते हैं, ‘आप ही पतला कर सकते हो अर्जुन भाई को'. हाल ही में मालदीव से मलाइका का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें वे अर्जुन के साथ साइकिल चलाते हुए नजर आई थीं. गौरतलब है कि अर्जुन और मलाइका एक-दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं. दोनों जल्द ही शादी के बंधन में भी बंध सकते हैं. हालांकि अभी तक अपनी शादी को लेकर दोनों ने कोई बयान जारी नहीं किया है.
ये भी देखें: Bob Biswas Movie Review: जानें कैसी है Abhishek Bachchan की फिल्म