मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनका स्टाइल और अंदाज लोग फॉलो करना पसंद करते हैं. 47 साल की मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपनी लव लाइफ के साथ-साथ अपनी बेहद ग्लैमरल पर्सनेलिटी को लेकर भी लाइमलाइट में बनी रहती हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें अधिकतर पब्लिक एरिया में स्पॉट किया जाता है. वहीं हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora Video) का अंदाज काबिले तारीफ है. इस पोस्ट पर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान (Sussanne Khan) ने भी कमेंट किया है.
देखें मलाइका का स्टनिंग लुक
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि मलाइका ऑलिव कलर के वनपीस में नजर आ रही हैं. खुले बाल और एक्ट्रेस का सन शाइन क्लिक फोटो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. इस बात में कोई शक नहीं है कि मलाइका अपनी अदाओं से लोगों का दिल जीत लेती हैं. मलाइका के इस पोस्ट पर उनकी खास दोस्त सुजैन खान (Sussanne Khan) ने कमेंट कर तारीफ की है. साथ ही फैंस भी उनके कमेंट बॉक्स में उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
बेहतरीन मॉडल रह चुकी हैं मलाइका
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा ही चर्चाओं में हैं. हम उनकी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करें तो वे एक टैलेंटेड अभिनेत्री के साथ ही खूबसूरत मॉडल भी हैं. वे कई रियलिटी शोज़ जज कर चुकी हैं. बॉलीवुड में उन्होंने अपनी पहचान 'छैंया-छैंया' और 'मुन्नी बदनाम हुई' गाने से बनाई है. मलाइका को आखिरी बार इंडियाज बेस्ट डांसर शो में बतौर जज देखा गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं