
मलाइका अरोड़ा हमेशा से ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं. साल 2024 इस स्टार के लिए चुनौतीपूर्ण रहा, क्योंकि सितंबर में उन्होंने अपने पिता अनिल मेहता को खो दिया और इस त्रासदी से कुछ समय पहले ही उन्होंने अभिनेता अर्जुन कपूर से ब्रेकअप कर लिया था. हाल ही में एक इंटरव्यू में मलाइका ने अपने नए टैटू के बारे में खुलकर बात की, जिस पर लिखा है 'सब्र शुक्र', और साथ ही अपने जीवन के कुछ अन्य निजी पहलुओं पर भी बात की. टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में मलाइका से उनके नए टैटू के बारे में पूछा गया, जिसने हाल ही में एक रेड कार्पेट इवेंट में सभी का ध्यान खींचा. उन्होंने बताया कि टैटू का गहरा अर्थ है.
खास टैटू का अर्थ
मलाइका ने बताया कि वह अपने जीवन के महत्वपूर्ण मोड़ पर टैटू बनवाती हैं. उन्होंने कहा, "मैं इसे सिर्फ़ दिखाने के लिए नहीं बनवाती, बल्कि इसका गहरा व्यक्तिगत अर्थ होता है. यह खास टैटू मेरे लिए 2024 के साल का प्रतीक है. 'धैर्य' (सब्र) और 'कृतज्ञता' (शुक्र) शब्द बहुत सुकून देने वाले हैं. जब मैं सोचती हूं कि मैं अभी कहां हूं, तो ये शब्द मेरे दिल को छू जाते हैं, जबकि मैं एक साल पहले कहां थी."
मलाइका ने यह भी बताया, "मैं टैटू को उन यादों और विचारों के प्रतीक के रूप में देखती हूं जिन्हें मैं हमेशा अपने साथ रखना चाहती हूं." मलाइका ने खुलासा किया कि उन्होंने आखिरी बार आठ साल पहले अरबाज खान से तलाक के बाद टैटू बनवाया था. उन्होंने कहा, "उस टैटू में तीन पक्षी उड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं जो मेरे जीवन के एक नए चरण को दर्शाता है."
प्यार की तलाश
मलाइका पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर कुमार संगकारा के साथ अपनी लाइनअप अफवाहों के कारण भी सुर्खियों में रही हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह फिर से प्यार की तलाश करने के लिए तैयार हैं, तो उन्होंने कहा, "मैं अभी उस पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रही हूं. ये ऐसी चीजें हैं जिनकी आप योजना नहीं बना सकते. मैं बस अपने धैर्य के लिए आभारी हूं, जिसने मुझे बेहतर मानसिक स्थिति तक पहुंचने में मदद की है. मैं पहले बहुत अच्छी स्थिति में नहीं थी, लेकिन अब मैं बहुत बेहतर, शांत और खुश हूं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं