बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने हाल ही में अपना 34वां जन्मदिन मनाया है. 26 जून को अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के बर्थडे के खास मौके पर उन्हें कई बॉलीवुड सितारों ने बधाई दी है. अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के जन्मदिन के दिन उनकी दोस्त मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने भी उन्हें शानदार अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अर्जुन कपूर के साथ अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी बधाई दीं. इंस्टाग्राम पर शेयर हुई मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर के साथ में की यह फोटो उनके वैकेशन के दौरान की है, जो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां भी बटोर रही है.
एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने लिखा 'हैप्पी बर्थडे मेरे क्रेजी, पागल, फनी और प्यारे अर्जुन कपूर, तुम्हारे लिए ढेर सारा प्यार और खुशियां.' मलाइका अरोड़ा की फोटो में वह खुद व्हाइट और ग्रे स्ट्रिप ड्रेस में नजर आ रही हैं. वहीं अर्जुन कपूर इस फोटो में ब्लैक टी-शर्ट और ब्लैक पैंट में दिखाई दे रहे हैं. अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की हाथ में हाथ डालकर क्लिक हुई फोटो ने दोनों के अपेयर की अफवाहों को फिर से हवा दे दी है. बता दें कि यह पहली बार है जब दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर इस तरह साथ देखी जा रही है.
सुहाना खान आईं ट्रोलर्स के निशाने पर, शर्टलेस दोस्तों के साथ फोटो देख लगा दी नसीहतों की झड़ी
अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) हाल ही में न्यूयॉर्क छुट्टियां मनाने गए हुए हैं. इसके अलावा दोनों को कई बार साथ देखा जा चुका है. इतना ही नहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा खान और एक्टर अर्जुन कपूर एक दूसरे की फोटो पर खूब कमेंट्स भी करते हैं. लेकिन अभी तक दोनों की तरफ से अधिकारिक तौर पर उनके रिलेशन को लेकर कोई सूचना नहीं आई है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) जल्द ही फिल्म 'पानीपत' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. इनके अलावा 'पानीपत' में संजय दत्त, पद्मिनी कोलापुरी और मोहनीश बहल जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. अर्जुन कपूर की अपकमिंग फिल्म 'पानी' इसी साल 6 दिसंबर को रिलीज होगी. इससे पहले अर्जुन कपूर 'इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड' में नजर आए थे. हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था.
.और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं