विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2023

माहिरा खान ने शेयर किया नया फोटोशूट तो फैन्स ने शाहरुख खान को लेकर पूछ लिया यह सवाल

माहिरा खान की एक्टिंग के साथ साथ उनकी स्टाइल और खूबसूरती के मुरीद भी कुछ कम नहीं हैं जिनके लिए माहिरा खान अक्सर सोशल मीडिया पर नई नई सौगात लेकर हाजिर होती रहती हैं.

माहिरा खान ने शेयर किया नया फोटोशूट तो फैन्स ने शाहरुख खान को लेकर पूछ लिया यह सवाल
माहिरा खान का नया फोटोशूट
नई दिल्ली:

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान हिंदुस्तान में भी काफी पसंद की जाती हैं. ये बात अलग है कि बॉलीवुड में उन्हें किस्मत आजमाने का कुछ खास मौका नहीं मिल सका लेकिन जितना भी मिला उसमें वो साहिबा बन कर फैंस के दिलों में घर करने में कामयाब रहीं. माहिरा खान की एक्टिंग के साथ-साथ उनकी स्टाइल और खूबसूरती के मुरीद भी कुछ कम नहीं हैं जिनके लिए माहिरा खान अक्सर सोशल मीडिया पर नई-नई सौगात लेकर हाजिर होती रहती हैं. एक बार फिर माहिरा खान ने कुछ नई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपलोड की हैं जिन्हें देखकर फैन्स उनके दीवाने तो हो ही रहे हैं तारीफ में भी कुछ कसर नहीं छोड़ रहे. (फोटो देखने के लिए यहां क्लिक करें)

माहिरा खान का लेटेस्ट फोटोशूट (Mahira Khan Latest Photoshoot)

अपने नए फोटोशूट में माहिरा खान फैन्स का दिल जीत रही हैं. उन्होंने सफेद रंग की शर्ट कैरी की है. ड्रेस के साथ में कोई एक्सेसरी नहीं है. अपने इस लुक को उन्होंने कंप्लीट किया है भीगे भीगे बालों के साथ जिसकी वजह से उनका ओवरऑल लुक परफेक्ट नजर आ रहा है. इन खूबसूरत-सी तस्वीरों के साथ माहिरा खान ने कैप्शन लिखा है कि, 'पूरे दो साल की टेस्टिंग और रिटेस्टिंग के बाद अब वो प्राउडली ये कह सकती हैं कि ये सारी मेहनत रंग लाई है.' इसके बाद उन्होंने एक खूबसूरत से दिल का इमोजी बनाया है और लिखा है कि एम बाय माहिरा अब उपलब्ध है जो  दरअसल परफ्यूम और सेंट की एक रेंज है जो माहिरा खान ने खुद लॉन्च की है.

माहिरा खान की फोटो पर फैन्स के कमेंट (Mahira Khan Image)

माहिरा खान के इस वेट लुक पर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. एक फैन ने ट्रेंडिंग अंदाज में तारीफ करते हुए लिखा सो ब्यूटीफुल, सो एलिगेंट, जस्ट लुकिंग लाइक अ वाउ. एक फैन ने लिखा कि माहिरा खान हर काम में हिट हैं. बहुत से फैन्स माहिरा खान की एक्टिंग और खूबसूरती की तारीफ भी की है. एक फैन ने शाहरुख खान को लेकर माहिरा से सवाल पूछ लिया क्योंकि माहिरा खान ने एक बार कहा था कि शाहरुख खान दुनिया सबसे अच्छा परफ्यूम इस्तेमाल करते हैं. तो इस पर फैन ने उनके परफ्यूम का नाम पूछ लिया. माहिरा ने शाहरुख खान के साथ रईस में काम किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com