'स्वर कोकिला' लता मंगेशकर अब हमारे बीच नहीं रहीं. कल उनका 92 साल की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया. पिछले महीने 8 जनवरी को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद लता मंगेशकर को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. इस दौरान वे निमोनिया से भी ग्रस्त हो गई थीं और लंबे समय तक आईसीयू में रहने के बाद आखिरकार जिंदगी से जंग हार गईं. लता मंगेशकर के निधन से सिर्फ भारतीय ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान के लोग भी दुखी हैं. पाकिस्तान की पॉपुलर एक्ट्रेस Mahira Khan ने भी लता दीदी के लिए एक खास पोस्ट लिखा, जो इस समय खूब चर्चा में है.
माहिरा खान पाकिस्तान की एक जानी-मानी सिंगर हैं, जो वहां के कई टीवी शोज और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. माहिरा ने बॉलीवुड में फिल्म 'रईस' से शाहरुख खान के अपोजिट डेब्यू किया था, जिसे लोगों ने खूब सराहा था. माहिरा ने अपने पोस्ट में लता मंगेशकर की एक बहुत ही प्यारी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो और वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "There will never be another.. ????❤️???? Rest in greatness our Lata ji ♥" यानी "अब दूसरा कोई नहीं होगा. रेस्ट इन ग्रेटनेस लता जी". Mahira Khan के इस पोस्ट पर भारतीय के साथ-साथ पाकिस्तानी फैन्स भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
Mahira Khan के इस पोस्ट को अब तक 1 लाख 18 हजार से भी अधिक लाइक्स आ गए हैं. नीना काशिफ नाम की एक पाकिस्तानी यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, "आज फिर जीने की तमन्ना है, आज फिर मरने का इरादा है. अल्लाह उनकी आत्मा को शांति दे". वहीं मुज्तबा नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा है, "एंजेल की आवाज. वे हमारे बचपन का यकीनन एक स्पेशल पार्ट थीं".
ये भी देखें: Richa Chadha ने कहा- NRI प्रेम कहानियों का दौर गया, महंगाई से पड़ता है फर्क | The Great Indian Murder | Pratik Gandhi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं