विज्ञापन

Pancreatic Cancer से आखिरी स्टेज पर थे सिंगर के पिता, लता मंगेशकर ने फोन पर सुनाया पसंदीदा गाना, आ गए थें आंखों में आंसू

अदनान सामी ने लता मंगेशकर के पैशन को याद करते हुए बताया कि दिग्गज सिंगर ने उनके पिता के लिए क्या किया. 

Pancreatic Cancer से आखिरी स्टेज पर थे सिंगर के पिता, लता मंगेशकर ने फोन पर सुनाया पसंदीदा गाना, आ गए थें आंखों में आंसू
अदनान सामी के पिता के लिए गाया था लता मंगेशकर ने गाना
  • अदनान सामी ने बताया कि उनके पिता के अंतिम दिनों में लता मंगेशकर ने फोन पर उनका पसंदीदा गाना सुनाया था.
  • दिवंगत सिंगर के साथ अदनान सामी का गहरा रिश्ता था, जिन्होंने पिता के लिए भावुक समर्थन दिया था.
  • लता मंगेशकर को फोटोग्राफी और फोटो एडिटिंग का शौक था, उन्होंने अदनान की बेटी की तस्वीरें एडिट की थीं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अदनान सामी ने दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर के साथ शायद यही तो प्यार है और तेरी याद जैसे गानों के लिए कोलाब्रेट किया है. वहीं हाल ही में बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में सिंगर के साथ अपने स्पेशल बॉन्ड के बारे में अदनान सामी ने बात की और बताया कि कैसे दिवंगत सिंगर ने उनके मरते हुए पिता के लिए गाना गाया था. अदनान सामी ने बताया कि पिता के आखिरी दिनों में जब वह अग्नाशय के कैंसर (pancreatic cancer ) से पीड़ित लास्ट स्टेज में थे और इसके कारण वह पूरी तरह से असहाय महसूस कर रहे थे. तब उन्होंने लता मंगेशकर से संपर्क किया.

सिंगर ने कहा, "मैंने उनसे कहा कि वो इस हालत में हैं, और मुझे अच्छा लगेगा कि आप उनसे बात करें. इससे उनका मन खुश हो जाएगा. मुझे याद है कि मैं उनके पास गया था, और वो लगभग ऊंघ रहे थे. मैं उनके पास गया और उनसे कहा, 'बाबा, लता जी का फ़ोन है.' मैंने उन्हें फोन दिया, और अचानक उनका चेहरा खिल उठा. वो उन्हें बताते रहे कि वो बचपन से उनके गाने सुनते आ रहे हैं. उनका पसंदीदा गाना 'धीरे से आजा' था, और लता जी ने फोन पर उन्हें वो गाना सुनाया. उनकी आंखों से आंसू निकल रहे थे, और वो शांत थे. वो मेरे लिए हमेशा खड़ी रहीं. मुझे उनके कई संदेश मिले."

अदनान सामी ने यह भी बताया कि लता मंगेशकर फोटोग्रीफी को लेकर पैशनेट थीं. उन्होंने कहा, "उनका एक शौक फोटोग्राफी और फोटो एडिटिंग था. इसलिए, जब मेरी बेटी का जन्म हुआ, मैं जर्मनी में था और मैंने उन्हें अपनी बेटी की तस्वीरें भेजीं. उन्होंने तस्वीरों को एडिट किया और मुझे वापस भेज दिया. वह तस्वीरों को ज़ूम इन करतीं, जो उन्हें बहुत प्यारी लगतीं. मैं उन्हें लगातार अपनी बेटी की तस्वीरें शेयर करता रहता, और वह उनमें कलर करेक्ट करतीं, उन्हें क्रॉप करतीं और मुझे भेज देतीं. सच तो यह है कि वह बहुत ख़ास थीं."

गौरतलब है कि अदनान सामी इन दिनों लता मंगेशकर की बहन आशा भोसले के साथ आओ ना गाने को लेकर चर्चा में हैं. इस म्यूजिक वीडियो में अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह नजर आ रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com