विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2022

जैसा नाम वैसा काम, 10 साल की उम्र में ही स्टार बन गई महेश बाबू की बिटिया सितारा

साउथ इंडस्ट्री में जितनी पॉपुलैरिटी महेश बाबू की है, ठीक उसी तरह से उनकी बेटी भी उनके नक्शे कदम पर चल रही है और 10 साल की उम्र में ही वह बुलंदियों को छू रही हैं.

जैसा नाम वैसा काम, 10 साल की उम्र में ही स्टार बन गई महेश बाबू की बिटिया सितारा
महेश बाबू की बेटी सितारा नहीं है किसी स्टार से कम
नई दिल्ली:

यह तो हम सभी जानते हैं कि महेश बाबू साउथ इंडस्ट्री का ऐसा सितारा है जिसकी चमक कभी कम नहीं पड़ी. उन्होंने बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर से 2005 में शादी की थी. उनका बेटा 2006 में पैदा हुआ. इसके बाद बेटी सितारा का जन्म 20 जुलाई 2012 को हुआ. अब महेश और नम्रता की बेटी 10 साल की हो चुकी है और इतनी छोटी उम्र में ही उनकी पॉपुलैरिटी अपने पापा जैसी ही है. वह एक वीडियो क्रिएटर, डांसर और यूट्यूबर है, जिनकी वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचाते हैं.

महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर की बेटी का नाम सितारा है, जो खुद एक उभरता सितारा हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1 मिलियन फॉलोअर्स है और सितारा अपने फैंस के लिए अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

सितारा एक प्रोफेशनल डांसर है. इस वीडियो में ही देखिए दिवाली के मौके पर वह मां लक्ष्मी से आशीर्वाद लेकर कितना खूबसूरत डांस करती नजर आ रही हैं.

ये तस्वीरें सितारा के 10 वें जन्मदिन की है, जिसमें वह फ्लोरल प्रिंट फ्रॉक पहने नजर आ रही हैं. तस्वीरों में उनकी मां नम्रता शिरोडकर फोटो क्लिक करती और उनके पिता महेश बाबू भी दिख रहे हैं और वह अपने दोस्तों के साथ मस्ती करती दिख रही हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: