
फिल्मों को बॉक्स ऑफिस और ओटीटी पर तो रिकॉर्ड बनाते हुए आपने देखा होगा. लेकिन साउथ के सुपरस्टार की एक ऐसी भी फिल्म है जिसने टीवी पर रिकॉर्ड बना दिया है. हम बात कर रहे हैं तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू की. ओक्कडु, पोकिरी, दूकुडु और महर्षि जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ पहचान बनाने वाले महेश बाबू इन दिनों बाहुबली डायरेक्टर एस.एस. राजामौली के साथ एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. इस प्रोजेक्ट की ओडिशा में शूटिंग चल रही है और इसमें प्रियंका चोपड़ा भी हैं. लेकिन इस बीच महेश बाबू की एक फिल्म को लेकर मजेदार न्यूज सामने आ रही है.
महेश बाबू की फिल्म का टीवी पर रिकॉर्ड
महेश बाबू की ‘अतडु' 2005 में रिलीज हुई थी. महेश बाबू और त्रिशा की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म को इसके एक्शन, रोमांचक कहानी और दमदार डायलॉग्स के लिए खूब पसंद किया गया. धीरे-धीरे यह फिल्म एक क्लासिक बन गई और आज भी फैंस के बीच इसका जादू बरकरार है. महेश बाबू और डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास की ये एक सात पहली फिल्म थी. इस एक्शन थ्रिलर ने बॉक्स ऑफिस पर 22 करोड़ रुपये कमाए थे. फिलम सुपरहिट रही थी.
1500 से ज्यादा टीवी प्रसारण के साथ रिकॉर्ड
अतडु ने हाल ही में एक रिकॉर्ड अपने नाम किया है. स्टार मा चैनल पर यह फिल्म 1500 से ज्यादा बार टेलीकास्ट हो चुकी है, जो तेलुगु सिनेमा में किसी भी फिल्म के लिए सबसे ज्यादा है. आम तौर पर ब्लॉकबस्टर फिल्में भी 1000 प्रसारण का आंकड़ा पार नहीं कर पातीं, लेकिन अतडु आज भी दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है. कहा जाता है कि ऐसा कोई संडे नहीं जब इस फिल्म को रिलीज ना किया जाए. अतडु का 1500 से ज्यादा बार टेलीकास्ट होना यह साबित करता है कि अच्छी कहानी और शानदार अभिनय का जादू कभी फीका नहीं पड़ता.
महेश बाबू का स्टारडम
महेश बाबू का करियर तेलुगु सिनेमा में कामयाबी की मिसाल है. उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और इसका फायदा उन्हें बॉक्स ऑफिस पर भी मिलता है. एस.एस. राजामौली के साथ उनका आगामी प्रोजेक्ट एक मेगा-बजट फिल्म है, जिसके 2027 में रिलीज होने की उम्मीद है. फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं और इसे महेश बाबू के करियर का नया मील का पत्थर मान रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं