World Cup 2023 Final: वर्ल्डकप 2023 के फाइनल मैच का आगाज हो गया है, जिसका लाइव प्रसारण फैंस देख रहे हैं. जबकि अहमदाबाद के स्टेडियम में इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने दर्शक और बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे हैं, जिसकी वह अपडेट सोशल मीडिया के जरिए शेयर कर रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है.
इंस्टाग्राम पर पति श्रीराम नेने और थलाइवा रजनीकांत के साथ माधुरी दीक्षित ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, कह दो उत्तर वालो से दक्षिण वाले आ गये” ये हमारी फिल्म उत्तर दक्षिण का गाना था. मुझे याद है कि शूटिंग के दौरान रजनीकांत जी हमेशा मुझसे मराठी में बात करते थे और जब भी हम मिलते हैं, वह हमेशा उत्तर दक्षिण को याद करते हैं. क्या प्रेरणा और क्या इंसान 🙏🏻रजनीकांत जी #थलाइवा से मिलना शानदार रहा. मैं हमेशा आश्चर्यचकित रह जाती हूं कि वह कितने दयालु, विनम्र और आदरणीय है.''
बता दें, इंडिया वर्सेज ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला चल रहा है. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं