
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल यानी माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) अपनी एक्टिंग के अलावा डांसिंग स्किल्स के लिए भी जानी जाती हैं. उनका डांस आज भी नए सितारों को प्रेरित करता है. माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के बर्थडे के मौके पर उनका एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींच रहा है. इस वीडियो में वो अपने सुपरहिट सॉन्ग पर डांस कर रही हैं. उनके डांस को देख शो के होस्ट मनीष पॉल भी हैरान हो गए. उनके इस वीडियो को फैन पेज से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. फैन्स माधुरी दीक्षित के अंदाज की काफी तारीफ भी कर रहे हैं.
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को उनके बेहतरीन डांस मूव्स के लिए जाना जाता है. उन्होंने स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान बेहतरीन डांस से सबका दिल जीत लिया. इस वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं. माधुरी दीक्षित का हाल ही में एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें उनके बेटे तबला बजाते नजर आ रहे थे तो वहीं एक्ट्रेस तबले की धुन पर ही थिरकती दिखाई दे रही थीं. इसके साथ ही माधुरी दीक्षित ने अपने बेटे को भी कथक करना सिखाया. एक्ट्रेस के इस वीडियो को लेकर फैंस ने उनकी खूब तारीफ की थी.
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस बीते साल कलंक और टोटल धमाल में नजर आई थीं. माधुरी दीक्षित रियलिटी टीवी शो पर बतौर जज वापसी करने वाली हैं. रियलिटी शो 'डांस दीवाने' के नए सीजन में वह नजर आएंगी. क्वारंटीन अवधि को ध्यान में रखते हुए उन्होंने डांस के प्रति उत्साही लोगों से अपने घरों के किसी भी कोने को चुनने और फिर अपनी डांस प्रतिभा दिखाने के लिए एक वीडियो रिकॉर्ड करने का आग्रह किया है. माधुरी दीक्षित आने वाले दिनों में कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं