विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2019

माधुरी दीक्षित ने किया ऐसा बेली डांस कि खुद एक्टर ऋतिक रोशन भी रह गए हैरान: Video हुआ वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने 'डांस दीवाने 2' के सेट पर ऐसा बेली डांस किया कि उसे देखकर खुद एक्टर ऋतिक रोशन भी हैरान रह गए.

माधुरी दीक्षित ने किया ऐसा बेली डांस कि खुद एक्टर ऋतिक रोशन भी रह गए हैरान: Video हुआ वायरल
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने किया जबरदस्त बेली डांस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) एक दमदार एक्ट्रेस होने के साथ ही एक शानदार डांसर भी हैं. बॉलीवुड में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की जबरदस्त एक्टिंग के साथ ही उन्हें उनके डांसिंग अंदाज के लिए भी जाना जाता है. हाल ही में माधुरी दीक्षित ने 'कलर्स टीवी' पर आने वाले शो 'डांस दीवाने 2 (Dance Deewane 2)' के सेट पर खूब धमाकेदार डांस किया.  माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का यह डांस देखकर खुद ऋतिक रोशन भी हैरान रह गए. माधुरी दीक्षित का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में माधुरी दीक्षित के डांस के साथ ही उनका लुक भी काफी जबरदस्त लग रहा है.

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने ली कुकिंग क्लासेस, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ Video

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) अपने इस वीडियो में बेली डांस करती दिखाई दे रही हैं. उनका यह वीडियो 'कलर्स टीवी' ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए शेयर किया है. इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए कलर्स टीवी ने लिखा 'माधुरी और शाइना के बेली डांसिंग की एक झलक.' डांस दीवाने 2' के प्रोमो में माधुरी दीक्षित शो की कंटेस्टेंट शाइना के साथ डांस कर रही हैं. इस वीडियो में माधुरी दीक्षित ने येलो प्रिंटेड साड़ी पहनी हुई है, जिसमें उनका लुक काफी खूबसूरत लग रहा है.

कपिल शर्मा के शो में पहुंचे स्पाइडर मैन, तो कॉमेडी किंग ने पूछ डाला ऐसा सवाल- देखें Video

Dance mode ????

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on

अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में माधुरी दीक्ष‍ित (Madhuri Dixit) 'टोटल धमाल' और 'कलंक' जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिका अदा करती दिखाई दी हैं. कॉमेडी मूवी 'टोटल धमाल' के जरिए माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की जोड़ी को काफी लंबे समय बाद पर्दे पर देखा गया था. लेकिन जहां एक तरफ माधुरी दीक्षित की फिल्म 'टोटल धमाल' ने जबरदस्त बिजनेस किया था तो वहीं दूसरी तरफ 'कलंक' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. इसके अलावा माधुरी दीक्षित आजकल 'डांस दीवाने 2' में जज की भूमिका अदा कर रही हैं. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com