विज्ञापन

गोविंदा की उस एक्ट्रेस की 10 फोटो, जिससे करना चाहते थे शादी, वाइफ सुनीता के सामने कहा था- तू नहीं पटी होती तो...

Madhuri dixit 10 photos : ​​​​​​​गोविंदा जिस एक्ट्रेस से शादी करना चाहते थे वह माधुरी हैं. वहीं उनकी 10 खूबसूरत तस्वीरें देख फैंस जरुर कहेंगे कि हीरो नंबर वन को फिर से प्यार हो जाएगा.

गोविंदा की उस एक्ट्रेस की 10 फोटो, जिससे करना चाहते थे शादी, वाइफ सुनीता के सामने कहा था- तू नहीं पटी होती तो...
Madhuri dixit 10 photos whom Govinda wanted to marry माधुरी दीक्षित से शादी करना चाहते थे गोविंदा
नई दिल्ली:

90 के दशक में गोविंदा के नाम का सिक्का चलता था. उनकी फिल्मों से लेकर गानों की चर्चा हर तरफ होती थी. लेकिन करियर के पीक में उन्होंने वाइफ सुनीता आहूजा से शादी करने का फैसला किया. वहीं बेटी के जन्म के बाद उन्होंने अपनी शादी को सबके सामने रखा. लेकिन इन सबके बीच उनका नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा. हालांकि हीरो नंबर वन ने कभी इस बारे में कुछ नहीं कहा. पर एक एक्ट्रेस, जिनसे वह शादी करना चाहते थे. इसका जिक्र डांस रियलिटी शो डांस दीवाने में किया था. यह एक्ट्रेस और कोई नहीं माधुरी दीक्षित हैं.

गोविंदा ने रियलिटी शो में बताया कि वह माधुरी दीक्षित से शादी करना चाहते थे. शो में गेस्ट बनकर पहुंचे गोविंदा ने जज माधुरी के बारे में कहा कि वह उनसे शादी करना चाहते थे. लेकिन एक्ट्रेस ने प्रपोजल का जवाब नहीं दिया.

Latest and Breaking News on NDTV

दरअसल, फिल्म बड़े मियां छोटे मिया के सेट पर एक गाने में गोविंदा और माधुरी ने साथ काम किया था.

Latest and Breaking News on NDTV

इसी दौरान गोविंदा ने माधुरी से कहा कि वह उनसे शादी कर ले. लेकिन धक धक गर्ल ने उस जवाब को अनसुना कर दिया.

Latest and Breaking News on NDTV

इसके कुछ समय बाद ही माधुरी दीक्षित ने डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी कर ली और विदेश शिफ्ट हो गईं.

Latest and Breaking News on NDTV

इतना ही नहीं एक बार गोविंदा ने माधुरी के लिए अपने प्यार का जिक्र वाइफ सुनीता आहूजा के सामने किया था.

Latest and Breaking News on NDTV

इसका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वाइफ सुनीता के साथ नजर आ रहे हैं गोविंदा कहते हैं, सुनीता अगर तू नहीं पटी होती तो मैं माधुरी से शादी कर लेता.

Latest and Breaking News on NDTV

आगे उन्होंने कहा, मेरी इतनी फेवरेट हीरोइन है वो. इतनी फेवरेट हीरोइन है मुझे ऐसा लगता है कि नेचर, तमीज और अदब कभी किसी से गलत रिश्ता नहीं. दोस्तियां अच्छे से.

Latest and Breaking News on NDTV

माधुरी दीक्षित की तारीफ करते हुए गोविंदा कहते हैं, आप देखेंगे कि शायद ही ऐसे किरदार होंगे फिल्मों में जो यूं आए और यूं निकल लिए. एक जगह पर तो कहीं प्रॉब्लम होती है. एक जगह पर तो कहीं तकलीफ आई होती है.

Latest and Breaking News on NDTV

आगे हीरो नंबर वन ने कहा,  बहुत अच्छी इंसान हैं. मैं उन्हें (सुनीता) को कहा करता था कि बहुत अच्छा नेचर है इसका. तमीज है, अदब है, अच्छाई है और दिखावा भी नहीं है. ये भी नहीं लगता कि ड्रामा कर रही है. तो मुझे वो बहुत अच्छा लगता है.

Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

गौरतलब है कि गौरतलब है कि गोविंदा और माधुरी दीक्षित ने 90 के दशक की फिल्मों महासंग्राम, पाप का अंत और इज्जतदार जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com