
बॉलीवुड के 'बाबा' संजय दत्त के लिए आज 22 जुलाई का दिन बेहद स्पेशल है, क्योंकि इस दिन सुपरस्टार की पत्नी मान्यता दत्त का जन्मदिन है. संजय दत्त अपनी पत्नी से कितना प्यार करते हैं, वो समय-समय पर सोशल मीडिया पर आकर अपना प्यार जगजाहिर करते हैं. ऐसे में जब बात हो पत्नी के बर्थडे की तो भला एक्टर इसे कैसे भूल सकते हैं. आज 22 जुलाई को सुबह-सुबह ही संजय ने पत्नी का दिन बनाने के लिए उन्हें बर्थडे विश किया है और उनके साथ एक खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की है. पत्नी मान्यता को बर्थडे विश कर एक्टर ने उन पर अपने शब्दों से प्यार भी लुटाया है.
संजय ने पत्नी को विश किया बर्थडे
संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी मान्यता संग एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है. बर्थडे विशिंग पोस्ट के कैप्शन में एक्टर ने लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे मा, मेरे जीवन में आने के लिए शुक्रिया, आप मेरी ताकत, सपोर्ट, सलाहकार और पिलर हो, भगवान हमेशा आपको खुश रखे और आपको शांति के साथ-साथ खूब खुशियां भी दें, तुम्हें हमेशा से मेरा प्यार खुश रहो मा'. संजय के पत्नी के नाम बर्थडे विशिंग पोस्ट पर अब सेलेब्स भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसमें शिल्पा शेट्टी ने लिखा है, 'हैप्पी बर्थड माना, खुश रहो और स्वस्थ रहो'. संजय दत्त की बेटी और मान्यता की सौतेली बेटी त्रिशाला दत्त ने भी सौतेली मां को विश कर रेड हार्ट इमोजी शेयर किये हैं.
संजय-मान्यता की शादी
संजय दत्त ने साल 2008 में मान्यता से शादी रचाई थी. इससे एक्टर की पत्नी रिया पिल्लई (1998-2008) और सबसे पहली पत्नी ऋचा शर्मा (1987-1996) थीं. त्रिशाला एक्टर की सबसे पहले पत्नी ऋचा शर्मा से हुई बेटी हैं. वहीं, मान्यता से संजय दत्त को एक बेटा और बेटी हुए हैं. एक्टर अब अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी रहते हैं और अपने काम पर भी ध्यान लगाते हैं. संजय दत्त के करंट फिल्मी वर्कफ्रंट पर नजर डाले तो वह दोनों हिंदी और साउथ सिनेमा में बिजी हैं. पिछली बार एक्टर को हाउसफुल 5 में देखा गया था. अब संजय की झोली में अखंडा 2, धुरंधर, द राजा साब, शेरा दी कौम पंजाबी, केडी- द डेविल और बाप है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं