तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन की नेटफ्लिक्स फिल्म 'लूप लपेटा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. तापसी पन्नू ने एक बार फिर दिखा दिया है कि वह अलग विषय चुनने में यकीन करती हैं, और मजेदार कहानियों का हिस्सा बनना चाहती हैं. 'लूप लपेटा' के ट्रेलर में मजेदार ड्रामा देखने को मिल रहा है, फिर यह भी कि तापसी पन्नू को 50 मिनट में 50 लाख रुपये का इंतजाम करना है. इस ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वैसे भी एक्टिंग के मामले में तापसी पन्नू हर फिल्म के साथ एक पायदान ऊपर जाती जा रही हैं.
तापसी पन्नू ने इस ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा है, '50 लाख 50 मिनट. क्या सत्या को बचा पाएगी सावी?' 'लूप लपेटा' एक कॉमेडी-थ्रिलर है. आकाश भाटिया द्वारा निर्देशित, सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया, एलिप्सिस एंटरटेनमेंट (तनुज गर्ग, अतुल कसबेकर) और आयुष महेश्वरी द्वारा निर्मित 'लूप लपेटा' में तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन पहली बार एक साथ नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग को गोवा में अंजाम दिया गया है. बता दें कि तापसी पन्नू की 'लूप लपेटा' 1998 में रिलीज हुई जर्मन फिल्म की सुपरहिट क्लासिक कल्ट फिल्म 'रन लोला रन' का हिंदी रीमेक है जिसका निर्देशन टॉम टाइकर ने किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं